एकेडमिक गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा विद्यार्थियों का होता है चहुंमुखी विकासः डॉ. संजीव शर्मा

एकेडमिक गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा विद्यार्थियों का होता है चहुंमुखी विकासः डॉ. संजीव शर्मा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुवि यूटीडी द्वारा आयोजित दो दिवसीय टैलेंट शो का हुआ समापन।

कुरुक्षेत्र, 12 अक्टूबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आरके सदन में बुधवार को कुवि के टीचिंग डिपार्टमेंट के टैलेंट शो – 2022 का समापन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा थे। उन्होंने टैलेंट शो में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया व बधाई दी।
इस मौके पर बोलते हुए कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि उच्च शिक्षा में आने के बाद जो विद्यार्थी मंच पर आते हैं उनकी संख्या बहुत कम होती है। मंच पर आना साहसिक कार्य है। कला तो दर्शकों में भी होती है परन्तु उसे मंच के माध्यम से निखारा जा सकता है। एकेडमिक गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास होता है।
डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि टैलेंट शो छात्रों के लिए एक ऐसा मंच है जहां वो अपनी प्रतिभा को देश-दुनिया के सामने रख अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वो ऐसे आयोजनों में बढ़-चढक़र भाग लें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के लिए अपना हुनर, योग्यता व अभिव्यक्ति का मंच है। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने टैलेेंट को दिखाया है तथा पुरस्कार जीता है। इस टैलेंट शो के आयोजन के लिए उन्होंने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।
समापन सत्र में प्रो. अनिल कुमार वशिष्ठ, छात्र कल्याण अधिष्ठाता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि छात्र कल्याण विभाग हर वर्ष अपने विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा प्रदर्शन प्रतियोगिता आयोजित करता है और इस वर्ष विगत वर्षों की तुलना में विद्यार्थियों का अधिक जोश देखने को मिला है। यह गौर करने वाली बात है कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के शिक्षण के साथ उनको खेल, सांस्कृतिक, रोजगार संबंधी एक्टीविटी व अन्य एक्टिविटी जो उनके चारित्रिक व कौशल विकास के लिए आवश्यक है उनका आयोजन करता रहता है ताकि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों का पूर्ण विकास हो सके।
डॉ. हरविन्द्र सिंह ने कार्यक्रम की रिपोर्ट पढ़ते हुए बताया कि दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 9 विधाओं में लगभग 200 प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम में यूटीडी के कंटीजेंट इंचार्जिज डॉ. मीनाक्षी सुहाग ने अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रॉक्टर डॉक्टर सुनील ढींगरा, डॉक्टर संजीव अरोड़ा, डॉक्टर अरविंद मलिक, प्रोफेसर रामविरंजन, प्रोफेसर शुचिस्मिता, डॉ. दीपक राय बब्बर, डॉ. गुरचरण सिंह, सौरभ चौधरी, प्रोफेसर अनिल गुप्ता, डॉ. हरविन्द्र लोंगोवाल, डॉ. मीनाक्षी सुहाग, डॉक्टर अशोक कुमार सहित यूटीडी के शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
मोनो एक्टिंग में साक्षी ने, पेंटिंग में साहिल, मिमिक्री में इरशाद, क्विज में पंकज शर्मा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान।
दो दिवसीय टैलेंट शो प्रतियोगिता में मोनो एक्टिंग में एमपीएड की छात्रा ने प्रथम स्थान, पेंटिंग में एमएफए प्रथम सेमेस्टर के छात्र साहिल कुमार ने प्रथम स्थान, मिमिक्री में सोशल वर्क के इरशद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं क्विज में इलेक्ट्रानिक्स साईंस प्रथम सेमेस्टर के छात्र पंकज शर्मा ने प्रथम स्थान, प्लेइंग इंस्ट्रूमेंट में एमपीए के छात्र त्रिदेव ने प्रथम, पोईटिकल सिम्पोजियम में बीएएलएलबी की भुवी ने प्रथम, भाषण प्रतियोगिता में गणित विभाग की दीक्षा रानी ने प्रथम, गायन प्रतियोगिता में एमपीए द्वितीय वर्ष के अमन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: विवादित बयान पर बंशीधर भगत ने माफी मांगी,

Wed Oct 12 , 2022
हल्द्वानी: कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उनके बयान से अगर किसी भी भावना को ठेस पहुंची है तो वह अपने शब्द वापस लेते हैं। विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि […]

You May Like

Breaking News

advertisement