बरेली: श्री कृष्ण जी महाराज की दधिकांदों शोभा यात्रा पानी की बौछार के बीच में धूमधाम से संपन्न

श्री कृष्ण जी महाराज की दधिकांदों शोभा यात्रा पानी की बौछार के बीच में धूमधाम से संपन्न

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : चंद्रनगर धार्मिक समिति ,पुराना शहर, बरेली के तत्वावधान में श्री कृष्ण जी महाराज की 134 वीं दधिकांदों शोभायात्रा पूरे जोश व हर्षोल्लास, शांति व सद्भाव के वातावरण में पानी की बौछार के बीच प्रशासन के अनुरोध पर डेढ़ घंटे विलंब से शुरू हुई । शोभायात्रा में श्रद्धालुओं खासकर युवाओं व महिलाओं में अभूतपूर्व उत्साह था, गलियों में दोनों ओर अपार जन समूह रिमझिम बारिश के बीच झांकियों का आनंद ले रहे थे और भगवान श्री कृष्ण के जयकारे लगा रहे थे। शोभायात्रा में शामिल झांकियों की भव्यता आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी, बारिश के वातावरण के बीच भी जय करो के नारों से आकाश गूंजायमान होता रहा। साथ ही तीन अखाड़े एवं ग्वाल वालों की टोलियां अपने कर्तव्यों से शोभायात्रा की गरिमा को बढ़ा रहे थे। गलियों के दोनों और से श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण के सिंहासन व शोभा यात्रा पर हार व फुल उछल रहे थे। लोगों ने सैकड़ो जगह भगवान श्री कृष्ण की आरती उतारी और भगवान के भोग को प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया। शोभा यात्रा में मुख्य बात यह रही के पनवारिया में जिस स्थान पर उपद्रव हुआ था वहां सायंकाल मुस्लिम समुदाय के भाइयों एवं बरेली अमन कमेटी की ओर से एडवोकेट अच्छन अंसारी, डॉक्टर कदीर अहमद एवं विष्णु अग्रवाल डॉक्टर सलीम एवं हाशिम अंसारी एवं उनके साथियों आदि के अगुवाई में बड़ी ही गर्म जोशी से शोभायात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। और मिष्ठान वितरण किया गया । इसके अलावा मार्ग में कई जगह भी मुस्लिम सभासदों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया । शोभायात्रा लगभग रात्रि 12:00 बजे संपन्न हो सकेगी ।
सर्वप्रथम मंदिर पहुंचकर विधायक मा.संजीव अग्रवाल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मा. रश्मि पटेल भगवान का अभिषेक किया । शोभायात्रा का श्री गणेश जिला पंचायत अध्यक्ष मा. रश्मि पटेल व विधायक मा. संजीव अग्रवाल और सभासद छंगामल मौर्य एवं सभासद अजय रत्नाकर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। शोभा यात्रा के दुर्गा मंदिर से आगे बढ़ने पर पूर्व मंत्री माननीय संतोष गंगवार ने श्री कृष्ण का अभिषेक किया और उनकी आरती उतारी और उनके रथ को हांका । शोभा यात्रा के मौर्य मंदिर पहुंचने पर महापौर डॉ. उमेश गौतम एवं उपसभापति नगर निगम मा. सर्वेश रस्तोगी ब विशाल मेहरोत्रा ने भगवान श्री कृष्ण की आरती की और सिंधु नगर के गेट तक भगवान श्री कृष्ण के रथ को हांका व आगे बढ़ाया।
बालजति वाल्मीकि बस्ती में भाजपा के प्रांतीय नेता उमेश कठेरिया व महेश कठेरिया के नेतृत्व में शोभायात्रा का स्वागत किया गया ।और सभी समिति के पदाधिकारी को अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया गया ।
शोभा यात्रा का बालजति चौराहे पर वरिष्ठ जन कल्याण समिति के कार्यालय पर सचिव अनिल सक्सेना की नेतृत्व में स्वागत किया गया । इस अवसर पर सर्वश्री राजकुमार वैश्य, योगेश सक्सेना ,प्रदीप सिंह, अमूल गुप्ता, कमल बेदी एवं अजय सक्सेना आज उपस्थित थे।नवादा शेखान में मालियों से पहले सभा खिदमत कमेटी द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया और झांकियां पर फूल बरसाए गए इस अवसर पर सर्व श्री मोईन खान ,शराफत मियां, परवेज आलम, अफरोज ,इमरान हुसैन एवं मोहम्मद नदीम आदि उपस्थित थे।
शोभा यात्रा में सबसे आगे तीन अखाड़े एवं ग्वाल वालों की टोलियां करतब करते हुए चल रही थी उसके बाद भगवान श्री कृष्ण का मुख सिंहासन उसके बाद भजन मंडली तत्पश्चात श्री गणेश भगवान की झांकी उसके बाद भोलेनाथ की झांकी उसके बाद शिव परिवार व खाटू श्याम की झांकी उसके बाद राम दरबार की झांकी बजरंगबली की झांकी, राधा कृष्ण एवं भारत माता की झांकी आदि की दर्जनों झांकियां शोभा यात्रा की भव्यता को बढ़ा रही थीं।
शोभा यात्रा का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता कर रहे थे और भगवान श्री कृष्ण के मुख्य सिंहासन की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष दिनेश दददा एड. एवं श्याम मनोहर गुप्ता ने संभाल रखी थी । शोभायात्रा की पूरी जिम्मेदारी और नियंत्रण समिति के महामंत्री सोमपाल प्रजापति, शोभायात्रा संयोजक राजीव निर्भय, सुरेश दिवाकर, राजेश मौर्य बबलू, राहुल कुमार एवं राजीव गुप्ता उठाए हुए थे । शोभा यात्रा का सहयोग मुख्य रूप से सभासद चंद्रपाल राठौर, रामेंद्र प्रसाद गुप्ता, उदय प्रकाश गुप्ता, सुशील गुप्ता, रामावतार वर्मा, महेश कठेरिया, रामबाबू गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, डॉ विनोद यजुर्वेदी, पन्नीलाल मौर्य, भूपेंद्र कनौजिया नरेश चंद गुप्ता, विपिन गुप्ता आशीष कुमार सक्सेना, मुकुल प्रजापति, राजकुमार गुप्ता, सुरेंद्र कठेरिया, शेर बहादुर गुप्ता, अमूल गुप्ता ,विक्की मौर्य, संजय गुप्ता के कंधों पर था, जिन्होंने बारिश में भीगते हुए शोभा यात्रा को संपन्न कराया।
शोभायात्रा में प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों व सिविल डिफेंस के साथ-साथ पी ए सी एवं आर ए एफ के जवान भी सहयोग कर रहे थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने किया वृद्धाश्रम खोखरा का निरीक्षण

Sat Sep 9 , 2023
कलेक्टर ने वृद्धजनों से मिलकर जाना उनका हालचाल जांजगीर-चांपा, 09 मार्च 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने देव सेवा समिति वृद्धाश्रम खोखरा का निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रम में रहने वाले सभी वृद्धजनों से मुलाकात की तथा आश्रम की व्यवस्था के बारे में उनसे चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि […]

You May Like

advertisement