देहरादून: चौपाल बैठक का आयोजन किया गया है

देहरादून: चौपाल बैठक का आयोजन किया गया है,
सागर मलिक
वार्ड नंबर 84 बंजारा वाला के शिवालिक एनक्लेव लेन नंबर 2 में आज एक चौपाल बैठक का आयोजन श्री मति रिचा श्रीवास्तव के निवास पर किया गया, आज की चौपाल बैठक पूर्व केदार मंडल अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय भट्ट जी के नेतृत्व में हुई, जिसमें भट्ट जी ने भाजपा प्रदेश सरकार की जन कल्याण योजनाओ का विस्तार से बखान किया, और मान्य विधायक श्री विनोद चमोली जी की धर्मपुर विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी दी, और सागर मलिक ने आमजन मानस से अपील करते हुए कहा कि विकास कार्यों में दिक्कत तो होती है पर उसके बाद का सुख भी हमारे लिए ही है, कृपा करके विकास कार्यों में अपना योगदान दे, मेरे बड़े भाई श्री जगत सिंह भंडारी जी ने कहा कि मान्य विधायक श्री विनोद चमोली जी ने हमें अपनी टीम के रूप में हर जगह जहां जहां कार्य हो रहा है वहां समाज के बीच जाकर लोगों को समझने के लिए बोला है, आज की बैठक में श्री देवेंद्र प्रसाद जोशी जी, श्री महिपाल सिंह भंडारी जी, श्री मति शोभा ममगई जी, श्री मति ऋचा श्रीवास्तवा जी, श्री देवराज साहनी जी, श्री मति सुमन साहनी जी, श्री मति वीना गाबा जी, श्री संजय आर्या जी, श्री यादव जी और अन्य लोग शामिल हुए,