देहरादून: नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैम्प का आयोजन किया गया, VDR FOUNDATION द्वारा,

सागर मलिक

VDR FOUNDATION द्वारा सिनर्जी हॉस्पिटल के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन 26 फरवरी 2023 दिन रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चौधरी फार्म हॉउस जी. एम. एस. रोड पर किया गया, जिसमे सिनर्जी हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर ह्रदय रोग विशेषज्ञा अमर पाल सिंह गुलाटी फिजीवियन डॉक्टर हिराक सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञा डॉक्टर मन्नू भारद्वाज महिला रोग विशेषज्ञ सरिता चौरसिया ने अपनी सेवाएं दी । जिसमे लगभग 300 से अधिक लोगो ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। माननीय मेयर सुनील उनियाल गामा जी ने आकर इस मेडिकल हेल्थ कैंप का उद्घाटन किया एव अपनी स्वास्थ्य कि जाँच करवाई,

श्री जी एस आनंद जी ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर और सेवा भावना के कामों में निरंतर तेजी लाने के लिए VDR FOUNDATION हमेशा तैयार है,

एवं देहरादून फोटोग्राफर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र रावत और सचिव अजय लाल जी ने भी अपनी अपने स्वास्थ्य की जांच कराई VDR FOUNDATION द्वारा एव SYNERGY HOSPITALS के सहयोग से कराया गया। VDR FOUNDATION के प्रधान दिलबाग सिंह चहल ने बताया की संस्था इस तरह के कैंप का आयोजन आगे भी करवाती रहेगी जिससे लोगो को स्वास्थ्य जाँच का लाभ मिले। इस कैंप मे संस्था क प्रधान दिलबाग सिंह चहल सचिव मनप्रीत सिंह लुथरा जी एस आनंद एव हरपाल सिंह सेठी , तेजवंत सिंह , भारत ओबराय, परमीत सिंह, राकेश ढोभाल, परविन्द्र सिंह, राहुल डोरा,

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालकुआं अपडेट: अवैध कच्ची शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार,

Sun Feb 26 , 2023
जफर अंसारी लालकुआं कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम में चालान किया है।बताते चलें कि कोतवाली पुलिस ने बताया कि नशा उन्मूल अभियान के दौरान बिन्दूखत्ता […]

You May Like

Breaking News

advertisement