Uncategorized
देहरादून: लक्ष्य एनक्लेव निवासी उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवपलमेंट एजेंसी की धीमी गति से नाराज़

सागर मलिक
वार्ड नंबर 84 बंजारा वाला के लक्ष्य एनक्लेव निवासी उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवपलमेंट एजेंसी द्वारा पानी की लाइन की धीमी गति से नाराज़ है,
पिछले दो महीनों से पानी की लाइन के चलते क्षेत्र वासियों में रोष उत्पन्न हो रहा है, जगह जगह खड्डे छोड़ दिए गए हैं,
जगह जगह पानी की लाइन टूटी पड़ी है,
विरोध करने वाले में श्री उम्मीद सिंह राणा जी और श्री चंद्र प्रकाश खंतवाल जी, श्री भोपाल सिंह गुसाई जी, श्री राजा राम नौटियाल जी, श्री जगत सिंह भंडारी जी, सागर मलिक, श्री महिपाल सिंह भंडारी जी, श्री मति प्रति थपलियाल जी, श्री मति डिमरी जी और अन्य लोग शामिल हुए