देहरादून: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ, श्रेया के सिर और नाक पर हथौड़ा से किए थे दस वार,

वी वी न्यूज

देहरादून। श्रेया की हत्या आरोपी ने बड़ी बेरहमी से की थी। हत्यारोपी ने श्रेया के सिर और नाक पर हथौड़े से दस वार किए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। उधर, शुक्रवार को श्रेया के परिजन नेपाल से दून पहुंच सकते हैं।
इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गौरतलब है कि रविवार सुबह थानो रोड से सटे सिलवारगढ़ के रास्ते पर कच्चे नाले में एक युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा मिला था। पुलिस ने वहां आने जाने वाले वाहनों की सीसीटीवी फुटेज चेक की।
इसमें एक कार का नंबर मिला तो पुलिस ने पाया कि यह नंबर पंडितवाड़ी निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदू उपाध्याय के नाम पर थी। पुलिस ने प्राथमिक पड़ताल के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पता चला कि रामेंदू इस युवती के संपर्क में 2020 में सिलीगुड़ी पोस्टिंग के दौरान आया था। श्रेया नाम की यह युवती मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थी। उपाध्याय की पोस्टिंग जब देहरादून हो गई तो उसने श्रेया को भी यहीं बुला लिया। अब श्रेया उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। ऐसे में उपाध्याय ने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली और शनिवार रात को पहले उसे शराब पिलाई। फिर नशे में उसके सिर और माथे पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उपाध्याय ने दो वार श्रेया की नाक, चार सिर के ऊपर, दो सिर के बीच, एक माथे और एक सिर के पीछे किया था। सिर के पीछे सबसे बड़ा आठ इंच का घाव मिला। एसओ रायपुर कुंदनराम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने की पुष्टि की है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जौनपुर: ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु चौपाल का हुआ आयोजन

Sat Sep 16 , 2023
ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु चौपाल का हुआ आयोजन — संवाददाता — विजय दुबे तेजीबाजार -(जौनपुर)–स्थानीय चौखड़ा गांव में प्राथमिक विद्यालय पर कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) शिवानी सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु तथा योजनाओं की समीक्षा के लिए चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री […]

You May Like

advertisement