देहरादून: केदार मंडल अध्यक्षा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल आज शाम एडीबी विभाग में गया


देहरादून: केदार मंडल अध्यक्षा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल आज शाम एडीबी विभाग में गया,
सागर मलिक
वार्ड नंबर 84 बंजारा वाला का पंचायत घर रोड़ पर बने एकता पुरम और दुर्गा एनक्लेव का एक प्रतिनिधि मंडल केदार मंडल अध्यक्षा बहन सरिता लिंगवाल जी के नेतृत्व मे आज शाम को एडीबी विभाग में अपनी परेशानियों को लेकर विभागीय अधिकारियों से वार्ता की, जिसमें क्रमशः एकता पुरम दुर्गा एनक्लेव कमल विहार के सीवरेज निकासी को लेकर चर्चा की,
केदार मंडल अध्यक्षा बहन सरिता लिंगवाल ने परियोजना प्रबंधक श्री जतिन सैनी जी से स्पष्ट शब्दों में कहा कि आप जल्द से जल्द लोगों की परेशानियों का निराकरण करें, उन्होंने कहा कि आपके द्वारा किया जा रहा विकास कार्य जनता के हित के लिए किया जा रहा है पर समय सीमा निर्धारित नहीं है जिससे आम जन मानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,
दुर्गा एनक्लेव और एकता पुरम के आदरणीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह रावत जी ने कहा कि आप बरसात से पहले पहले खुदाई और सड़क निर्माण कार्यों को पूरा करें,
आदरणीय जगत सिंह भंडारी जी ने भी परियोजना प्रबंधक श्री जतिन सैनी जी से तीखे सवाल पूछते हुआ उनको जल्द से जल्द एकता पुरम और दुर्गा एनक्लेव का कार्य जल्द पूरा करने का बोला,
समाज सेवी सागर मलिक ने भी परियोजना प्रबंधक श्री जतिन सैनी जी से गुजारिश करते हुए कहा कि आने वाली बरसात से पहले चाचक चौक से कमल विहार दिग्विजय कालोनी पंयाचत रोड़ एकता पुरम दुर्गा एनक्लेव और पूरे बंजारा वाला का कार्य पूरा करने के लिए कहा,
प्रतिनिधि मंडल में बहन सरिता लिंगवाल जी, जगत सिंह भंडारी जी, सागर मलिक जी, देवेंद्र प्रसाद जोशी जी, राम प्रकाश नौटियाल जी, राजपन्तवाल जी, श्री तड़ियाल जी और अन्य लोग शामिल हुए