विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ की दिल्ली कार्यकारिणी का किया गया गठन

विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ की दिल्ली कार्यकारिणी का किया गया गठन।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

संतोष कुमार नरेंद्र कुमार को बनाया अध्यक्ष, अखिल नाथ नियुक्त हुए उपाध्यक्ष।
दिल्ली के सचिव बने विजय कुमार तोमर, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बने अधिवक्ता मनोज कुमार।

नई दिल्ली : विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के कुलपति डॉ. संभाजी बाविस्कर द्वारा दिल्ली समेत समस्त उत्तर भारत की कार्यकारिणी के गठन हेतु बैठकों का दौर जारी है। दिल्ली में हुई बैठक के दौरान विद्यापीठ के कुलपति डॉ. संभाजी बाविस्कर एवं महाराष्ट्र से विद्यापीठ के प्रतिकुलपति श्री राज आल्विन देवदास सहित दिल्ली एवं हरियाणा के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। बैठक के दौरान दिल्ली एवं हरियाणा राज्य समिति के गठन पर विचार विमर्श किया गया। जिसके बाद दिल्ली से उत्तम नगर के रहने वाले संतोष कुमार सुखवानी पिता नरेंद्र कुमार एकेडमी प्रज्ञा एजुकेशन के चेयरमैन, को राज्य स्तरीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया। संतोष कुमार नरेंद्र कुमार न गाँधी उत्साह वर्द्धन सम्मान से सम्मानित हैं बल्कि एक वरिष्ठ समाजसेवक भी हैं।
उन्नत भारत संगठन के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ को विद्यापीठ के उपाध्यक्ष के पद हेतु नियुक्त किया गया। दिल्ली के युवा समाजसेवक, पत्रकार एवं उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह के संयोजक युवा अध्यक्ष होने के साथ ही अखिल नाथ कई राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं में अहम् पदों का कार्यभार संभाल रहे हैं।
दिल्ली प्रदेश के सचिव बने विजय कुमार तोमर। तोमर के समाजसेवा एवं जनचेतना के प्रसार में योगदान को देखते हुए उन्हें प्रदेश के सचिव के पद पर नियुक्त किया गया।
हरियाणा में भी कार्यकारिणी का हुआ विस्तार।
हरियाणा प्रदेश में विद्यापीठ के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए कुलपति डॉ. संभाजी बाविस्कर एवं प्रतिकुलपति राज आल्विन देवदास द्वारा सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मनोज कुमार का चयन किया गया। मनोज कुमार न्यायिक सेवा के क्षेत्र में जाना माना नाम होने के साथ-साथ देशप्रेम एवं समाज में फैली कुरीतियों का पुरज़ोर विरोध कर समाज में जनचेतना का प्रसार कर रहे हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए उन्हें हरियाणा राज्य का कार्यभार सौपा गया है।
बता दें की बिहार के भागलपुर से पंजीकृत यह विद्यापीठ भारतीय अधिनियम के अंतर्गत निबंधित है, जिसका लक्ष्य हिंदी भाषा का प्रचार एवं प्रसार है। समस्त भारत में विद्यापीठ के द्वारा हिंदी साहित्य, दर्शन, कला संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु अनेकों प्रयास किये जा रहे हैं। विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ साल 1969 से हिंदी भाषा को बढ़ावा देने हेतु सक्रिय रूप से कार्यरत है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: जिलाधिकारी ने आज 59 और भवन स्वामियों को पेइंग गेस्ट प्रमाण पत्र वितरित किया

Thu Aug 31 , 2023
अयोध्या:——जिलाधिकारी ने आज 59 और भवन स्वामियों को पेइंग गेस्ट प्रमाण पत्र वितरित कियामनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्याजिलाधिकारी नितीश कुमार ने आयुक्त कार्यालय सभागार में पेइंग गेस्ट योजना के तहत 59 भवन स्वामियों को पेइंग गेस्ट पंजीकरण प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित भवन स्वामियों […]

You May Like

Breaking News

advertisement