दिल्ली एमसीडी के उपचुनाव शालीमार बाग वार्ड 56 बी के आम आदमी पार्टी प्रत्याशी बबीता राणा ने चार इंजन सरकार कमियां बताईं

दिल्ली एमसीडी के उपचुनाव शालीमार बाग वार्ड 56 बी के आम आदमी पार्टी प्रत्याशी बबीता राणा ने चार इंजन सरकार कमियां बताईं
दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली के नगर निगम पार्षद चुनाव में सभी पार्टियां एक दूसरे के काम की कमियां बताईं जा रही है जब आम आदमी पार्टी सरकार थी तो बाकी पार्टियों ने खूब मुद्दों पर बात हो रही लेकिन अब बीजेपी सरकार बनाने के बाद अब बीजेपी की कमियां बताईं जा रही है आज बबीता राणा ने प्रत्याशी ने आम जनता के सामने कमियां बताईं चार इंजन सरकार बिल्कुल न कामयाब रही बबिता राणा ने बताया कि जगह जगह गलियां टूटी हुई है जगह-जगह कुढ़े ढेर लगे हुए और प्रदूषण का कितना बुरा हाल है लेकिन यो जनता से वादे किए थे उसमें कोई वादा पूरा नहीं हुआ
बबिता राणा के साथ कुछ पदाधिकारियों प्रभारी जितेन्द्र तोमर, सह प्रभारी पंकज राय, आब्जर्वर शुवम त्रिपाठी, रोहिणी विधानसभा अध्यक्ष डॉ युवराज भरद्वाज और रोहिणी संगठन मंत्री डॉ बोबी सहगल ने वोट मांगने के लिए गलियों में घूम कर वोटरों को रिझाने में लगे




