Uncategorized
शिव सेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे जी को भारत रत्न की मांग

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : शिवसेना जनपद बरेली इस ज्ञापन के माध्यम से आपकों अवगत कराना चहाती है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शेरे हिन्दू हृदय सम्राट शिवसेना संस्थापक प्रमुख मा० बालासाहेब ठाकरे एवं क्रांतिकारी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती को “राष्ट्र गौरव दिवस” के रूप में मनाते हुए हम सभी शिव सैनिक माननीय राष्ट्रपति महोदया से निम्नलिखित मांग करते हैं ।
शिवसेना संस्थापक प्रमुख शेरे हिन्दू हृदय सम्राट स्व. बालासाहेब ठाकरे जी व सुभाष चन्द्र बोस जी को भारत रत्न घोषित किया जाएं ।
- हिन्दू राष्ट्र – हिन्दुत्व प्रहरी स्व. बालासाहेब ठाकरे की एक भव्य प्रतिमा बरेली के किसी सार्वजनिक पार्क में स्थापित की जाएं ।
- हिन्दू सनातन धर्म संस्कृति की पूज्य गौ माता को राष्ट्रीय पशु की उपाधि दी जाएं एवं साथ ही गौकशी के विरुद्ध भी सख्त कानून बनाया जाए ।
- शुक्रवार की ही तरह सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को भी सभी सरकारी विद्यालयों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया जाएं ।
- 60 वर्ष से अधिक आयू सीमा के बुजुर्गो को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र सहित मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि व काशी विश्वनाथ मंदिर की निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जाएं ।
इस मौके पर विश्व प्रताप सिंह विनोद मिश्रा प्रिंस चंद्र राहुल पाठक दिनेश कनोजिया आयुष वर्मा प्रभजोत का ज्योति कश्यप प्रीति सैनी आरती तिवारी राजीव पांडे अवनीश मिश्रा संजय चंद्र सिंह आशीष पांडे आदि सैकड़ों शिव सैनिक उपस्थित रहे ।




