Uncategorized
नॉवल्टी चौराहे के गड्ढे मुक्त कराने और फुटपाथ बनाने की हुई माँग

दीपक शर्मा ( जिला संवाददाता)
बरेली : सिविल लाइन के नॉवल्टी चौराहे पर सड़क पर गड्ढे के कारण राहगीरों को दिक्कत हो रही है,गड्ढे से भूमिगत बिजली का तार भी ऊपर आ गया है जिसमें राहगीर उलझ सकते है,बारिश के दिनों में गड्डो में पानी जमा हो जाता है,जो अप्रिय घटना का सबब बन सकता है,गड्डो पर पैचिंगवर्क करवाया जाए।साथ से उपजा प्रेस क्लब और सुभाष मार्केट के दोनों ओर फुटपाथ और नालियों को बनाया जाये ताकि जनता को पैदल चलने में आसानी हो और बारिश के पानी की निकासी नालियों से हो ताकि दुकानदारों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।जनसेवा टीम के अध्यक्ष एवं समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर निगम के अधिकारियों और मेयर डॉ उमेश गौतम जी मांग करते हुए जनता की सहूलियत के लिये गड्डो पर पैचिंग वर्क और फुटपाथ बनाने की माँग की।