पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक कर सकते है आवेदन : उपायुक्त

पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक कर सकते है आवेदन : उपायुक्त।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र 25 अगस्त : उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे, लेकिन अब इन पुरस्कारों के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए अब 31 अगस्त 2023 तक आवेदन किए जा सकते है। अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि इन राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में पिछले दो सालों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे जिनकी आयु 18 वर्ष तक की हो, को वर्ष 2024 के जनवरी माह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। बाल पुरस्कार को दो श्रेणियों बाल वीरता पुरस्कार व बाल उत्कृष्टता पुरस्कार में बांटा गया है। दोनों श्रेणियों में कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। दोनों ही पुरस्कारों में एक-एक लाख रुपये की राशि एवं एक मैडल सहित प्रशस्ति पत्र का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार से जुड़ी अन्य जानकारी अवार्डस.जीओवी.इन पर देखी जा सकती है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आचरण और उच्चारण अत्यंत महत्वपूर्ण : डॉ. राज नेहरू

Fri Aug 25 , 2023
आचरण और उच्चारण अत्यंत महत्वपूर्ण : डॉ. राज नेहरू। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का साप्ताहिक स्टूडेंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम संपन्न।अनुशासन, सेहत, प्रसन्नता और जीवन के लक्ष्यों पर हुए प्रेरणात्मक सत्र। पलवल : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में […]

You May Like

Breaking News

advertisement