डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने बनवाया विधवा का मकान

डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने बनवाया विधवा का मकान।
बरसात में गिर गया था चढूनी निवासी बबिता का मकान।
शाहाबाद, संजीव कुमारी 8 फरवरी : बरसात में घर गिर जाने के बाद बेघर हुई शाहाबाद के गांव चढूनी निवासी विधवा बबिता का डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने मकान बनाया है। शनिवार को डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा आशियाना मुहिम के तहत मकान का लैंटर डाला गया। मकान बनाए जाने पर बबिता व उसके चार बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा के 85 मैंबर कमेटी के सदस्य जोगिंद्र सिंह व मा. ओमप्रकाश ने बताया कि कुछ दिन पहले हुई बरसात में बबिता के मकान की छत गिर गई थी जिस कारण उसके लिए अपने बच्चों के साथ रहना मुश्किल हो गया था। किसी द्वारा मकान की विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाली गई, जिसे डेरा सच्चा सौदा में देखा गया। वहां से उनके पास इस बारे में कॉल आई तो वे बबिता का मकान देखने तुरंत पहुंचे। उन्होने मौके पर देखा कि मकान की आधी छत गिर गई थी और जो रह रही है वह भी जल्दी गिर सकती है। ऐसे में पहले बबिता व उसके बच्चों के रहने का प्रबंध किया और साथ ही मकान बनाने का काम शुरु कर दिया गया। लगभग सप्ताह भर में ही आज मकान का लैंटर डाल दिया गया है।
विधवा बबिता ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उसके पति की दो वर्ष पहले हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई थी। इंकम का कोई सोर्स न होने के कारण व दिहाडी मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट पाल रही है। मकान जर्जर होने के कारण पिछले दिनों बरसात में गिर गया था। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने पहले उसे मकान किराए पर दिलवाया और बाद में मेरे लिए नया मकान बनाया है। आज मेरे मकान का लैंटर डाल दिया गया है। वहीं ग्रामीणों ने भी डेरा श्रद्धालुओं के इस कार्य को खूब सराहा है। सेवादार विक्की इन्सां ने बताया कि गरीब लोगों के लिए डेरा सच्चा सौदा द्वारा आशियाना मुहिम चलाई हुई है जिसके तहत जिनके मकान नही है, ऐसे लोगों को मकान बनाकर दिया जाता है। इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में सेवादारों ने मकान बनाने का सेवा कार्य किया।
विधवा बबिता के लिए बनाए जा रहे मकान का लैंटर डालते सेवादार।