श्री वनखंडीनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं एवं कावड़ियों की दी जा रही है निशुल्क चिकित्सा एवं चोटों की ड्रेसिंग और उचित परामर्श

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : चंद्रलोक हॉस्पिटल एवं चंद्रलोक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज की ओर से श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को श्री बनखंडी नाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं एवं कांवड़ियों की निशुल्क चिकित्सा की जा रही है और उनके चोटों की ड्रेसिंग और उचित परामर्श दिया जा रहा है. आज तीसरा सोमवार था इससे पहले के दोनों सोमवार को भी यह सेवा कार्य किया गया… इस दौरान मंदिर में आए श्रद्धालुओं एवं कांवड़ियों को निशुल्क दवाइयां वितरित की जा रही हैं और उनकी जांच भी निशुल्क की जा रही है।
इस कार्य में मंदिर के श्री महंत जी का विशेष मार्गदर्शन और सुरक्षा कर्मियों का सहयोग मिल रहा है. इसमें डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रशासनिक अधिकारी सुधांशु मिश्रा, विवेक कुमार यादव, कंचन यादव, हरीश कुमार, महेश आदि का विशेष योगदान एवं सहयोग मिल रहा है।




