भक्तों ने मां भगवती जागरण, यज्ञ और भंडारा श्रद्धा भक्ति से किया : डॉ. सुरेश मिश्रा

भक्तों ने मां भगवती जागरण, यज्ञ और भंडारा श्रद्धा भक्ति से किया : डॉ. सुरेश मिश्रा
कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी: श्री दुर्गा देवी मन्दिर पिपली के पीठाधीश ज्योतिषाचार्य डॉ. सुरेश मिश्रा ने भक्तों को इतिहास बताया कि 31 दिसम्बर 1963 को श्री दुर्गा देवी मन्दिर की स्थापना उनके पूज्यनीय पिता स्वर्गीय पण्डित शेषमणि मिश्रा संस्थापक जी ने समस्त पिपली के भक्तों द्वारा करवायी थीI
तभी से नवरात्र में चैत्र और आश्विन मॉस की त्रयोदशी को भगवती जागरण और चौदस नवरात्र को यज्ञ व भंडारा प्रारम्भ हुआ था।
उसी श्रृंखला में समस्त पिपली निवासियों के सहयोग से भगवती जागरण आश्विन मॉस की त्रयोदशी नवरात्र, रविवार,5 अक्टूबर 2025 को भजन गायक श्रवण राज एण्ड पार्टी द्वारा किया गया। पण्डित राहुल मिश्रा ने श्री गणेश पूजन,नवग्रह पूजा और मां दुर्गा की पूजा अर्चना वैदिक मन्त्रों से मुख्य यजमान राहुल तलवाड़ ने परिवार सहित करवाई और ज्योति प्रज्वलित करवाई। श्रवण राज और सतीश शर्मा ने जय गणेश देवा, मेरी दाती कंठ में रहना, हड़ोले झूल दे, चलो बुलावा आया है, जगराते वाली रात और तारा रानी की कथा गाई।
जयपाल गर्ग,कुसुम गर्ग, अंकुश गर्ग, माधवी, पुनीत गर्ग,कणिका गर्ग ने परिवार सहित यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया। डॉ. मिश्रा ने राहुल तलवाड़ और परिवार का मां दुर्गा की फोटो और चुनरी से सम्मान किया। जयपाल गर्ग और समस्त परिवार का भगवान हनुमान की फोटो और चुनरी से सम्मान किया। पंकज खन्ना पार्षद का मां की चुनरी और राम दरबार की फोटो से सम्मान किया। श्रवण राज एण्ड ग्रुप को मां दुर्गा की चुनरी और फोटो से सम्मान किया। डॉ. मिश्रा ने बताया कि सनातन धर्म में भगवान का ध्यान, आरती, संकीर्तन, जीव जंतुओं और गौ सेवा के साथ माता पिता और बुजुर्गों की सेवा का विशेष महत्त्व है। हम सभी को परिवार सहित सनातन धर्म के नियम अनुसार चलना चाहिए। पूर्ण सदगुरु ही मानव जीवन को सफल करने की साधना करवाता है। ओंकार से जोड़ता है । भगवान् राम ही जीवन का आधार है। राम नाम का सुमिरन, साधना, सेवा की कलियुग में महत्वपूर्ण भूमिका है ।
आदरणीय समर्थगुरू जी ने ट्वीटर के द्वारा बताया कि आत्मा मनुष्य रूपी वृक्ष का पाताल है, परमात्मा उसका आकाश है और संसार उसका भूतल है। आत्मा में हम ध्यान और समाधि के द्वारा, परमात्मा में सुमिरन के द्वारा और संसार में प्रज्ञा एवं प्रेम के द्वारा विकसित होते हैं।
इस शुभ अवसर पर सुमित्रा पाहवा, अनु पाहवा,पायल सैनी, निशा अरोड़ा, ऊषा शर्मा,आशा कवात्रा, फूलकली, सोनू, सीमा व शिमला धीमान, सुरेंद्र कौर, समाज सेवी केवल कृष्ण छाबड़ा, महेश तनेजा, रवि तुली, सतपाल बंसल, राम कुमार गर्ग, भक्त सुशील तलवाड़ और समस्त पिपली निवासी उपस्थित रहेI मां दुर्गा की आरती के पश्चात सभी भक्तों ने श्रद्धा अनुसार प्रसाद लिया।