जिले के अमौर थाने हूं एक बड़ी डकैती का पूर्णिया पुलिस ने खुलासा करते हुए कुख्यात अपराधी सुशील मोची की पत्नी सहित एक डकैत को गिरफ्तार

जिले के अमौर थाने हूं एक बड़ी डकैती का पूर्णिया पुलिस ने खुलासा करते हुए कुख्यात अपराधी सुशील मोची की पत्नी सहित एक डकैत को गिरफ्तार कर लिया है.बताते चलें कि दिनांक-16/17.02.23 को रात्रि अमौर थाना अन्तर्गत साकिन-तारण खाड़ी महीनगॉव में वादी के घर पर 10-12 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पांच लाख रूपया जैवरात ड्राईविंग लाईसेन्स लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया था.

डकैती की घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्णियॉं आमिर जावेद द्वारा घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं डकैती की गयी समानों की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बायसी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके सदस्य पु0अ0नि0 राजीव कुमार आजाद थानाध्यक्ष अमौर, पु0नि0 रमेश कान्त चौधरी थानाध्यक्ष बायसी, पु0अ0नि.राम अयोध्या राम, प्रभारी तकनीकी शाखा पंकज आनंद,स0अ0नि0 नितरंजन, स0अ0नि0 शंभु कुमार यादव,स0अ0नि0 अरविन्द राय, पु0अ0नि0 शशिकान्त सिंह, परि0पु0.अ0नि0 पंकज कुमार, सिपाही इन्द्रजीत कुमार,सुनील कुमार, रोहित कुमार,सचिन कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं प्रतिदिन पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा कांड के अनुसंधान में किये गये कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए अनुसंधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.वैज्ञानिक अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन तथा छापामारी के क्रम में अपराध कर्मियो की पहचान करते हुए सर्वप्रथम मो0 असद मदनी को पकड़ा गया तथा उसके पास से एक लाख चार हजार रूपया,लुटा गया पैन कार्ड एवं ड्राईविंग लाईसेन्स बरामद किया गया.

स्वीकारोक्ति बयान में इनके द्वारा उक्त डकैती की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया तथा इनके स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर पूनम देवी को पकड़ा गया तथा तलाशी केे क्रम में इनके घर से तीन लाख बैयालीस हजार रूपया बरामद किया गया. विधिसम्मत कारवाई पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एयरपोर्ट का मामला अब निरंतर लगातार शहर दर शहर गांव और मोहल्ले में फैलता जा रहा

Fri Feb 24 , 2023
पूर्णिया एयरपोर्ट का मामला अब निरंतर लगातार शहर दर शहर गांव और मोहल्ले में फैलता जा रहा है ।घर-घर में अब एयरपोर्ट की आवश्यकता और उसकी महत्ता की आवाज आ रही है। एयरपोर्ट पूर्णिया में हो इसके लिए लगातार प्रतिदिन सैकड़ों हजारों लोग मार्च निकाल रहे हैं और बैठक तथा […]

You May Like

Breaking News

advertisement