उर्से रज़वी पर चर्चा,आला हजरत द्वारा लिखी गई किताबो से दुनियाभर को मिल रहा है लाभ

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : दरबारे आला हज़रत पर शहर के प्रसिद्ध लोग और अधिकारियों ने नबिरा ए आला हजरत मुफ़्ती फैज़ रज़ा ख़ाँ फैज़ मियाँ अजहरी से मुलाक़ात की।इस दौरान दामाद ए तौसीफ ए मिल्लत सय्यद आमिर मियाँ मौजूद रहे।इस मौके पर श्रेष्ट के कोचिंग सेंटर के एमडी गुरुजी डॉ केबी त्रिपाठी ने आने वाले 107वें उर्से रज़वी की मुबारकबाद देते हुए कहा कि देश विदेश से बरेली की सरज़मीन पर आने वाले ज़ायरीन की हर प्रकार से सेवा को तैयार है।वो हमारे मेहमान है बरेलियंस की मेज़बानी दुनियाभर में मशहूर है।
इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने मुलाकात की और उर्से रज़वी को लेकर चर्चा की।इस मौके पर समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने कहा कि ज़ायरीन का इस्तक़बाल फूलो से किया जाएगा।मीडिया प्रभारी ज़िया-उर-रहमान ने जानकारी देते हुए कहा कि नबिरा ए आला हज़रत मौलाना तौसीफ रज़ा ख़ाँ ने सभी से उर्से रज़वी में शामिल ज़ायरीन की खिदमत के लिये कहा है,देश विदेश के आशिक ए आला हज़रत को उर्से रज़वी का दावतनामा दिया जा रहा है।इस मौके पर शहर इमाम मुफ़्ती खुर्शीद आलम,मोहम्मद इरशाद रज़ा,कारी सरताज,सय्यद शाहरोज़ अली,अरबाज़ नवाब,ज़ोहराब खान,सुहैल खान शिबू,मोहसिन खान आदि मौजूद रहे।