बरेली: इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस के सहयोग से ईद मुबारक अवसर पर सेंवई तथा चीनी का किया गया वितरण

इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस के सहयोग से ईद मुबारक अवसर पर सेंवई तथा चीनी का किया गया वितरण

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली: सीबीगंज क्षेत्र में आज इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस के सहयोग से सीबीगंज की बड़े बाजार एवं पिंक सिटी क्षेत्र में ईद के मुबारक अवसर पर सेवई एवं चीनी का वितरण किया गया ।ताकि कोई भी घर इस त्योहार के अवसर पर खुशी से वंचित न रह सके। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट एवं जेपीसी हेल्थ डॉ मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि ईद का त्यौहार बहुत ही प्यार एवं सौहार्द का त्यौहार होता है ।इस दिन सभी लोग अपने आपसी मतभेद भुलाकर एक दूसरे से गले मिलते हैं तथा इस पवित्र त्यौहार की मुबारकबाद देते हैं। इस अवसर पर समस्त आम जनमानस को ईदी के रूप में सेवई तथा चीनी का वितरण किया गया । और सभी को बताया गया कि सुरक्षित तरीके से त्यौहार को मनाएं एवं गर्मी के बढ़ते प्रकोप से बचने हेतु दोपहर में घर से बाहर न निकले । ताकि लू के प्रकोप से बचे रहें एवं ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थों का इस्तेमाल करें ।ताकि शरीर में पानी की कमी न हो सके। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से अफजा, ज्योति, अंजू, डॉ रुचि जोहरी, डॉक्टर माया फुलेरा ,रीना गुप्ता, कमलेश वैश्य, रश्मि सिंह ,संजना, कंचन एवं रजनी आदि का भी विशेष सहयोग रहा तथा हृदेश कुमार ,मनमोहन सिंह, भारती, राखी, मीता, मालती ,अनुराग ,अनमोल एवं संजय का विशेष सहयोग रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: यौमे क़ुद्स" यानी जुमातुलविदा ,इस्राईल से मस्जिद ए अक़्सा को आज़ाद कराने एंव फिलिस्तीनियों पर जुल्म ओ तशद्दुद बंद करने की माँग

Fri Apr 21 , 2023
“यौमे क़ुद्स” यानी जुमातुलविदा ,इस्राईल से मस्जिद ए अक़्सा को आज़ाद कराने एंव फिलिस्तीनियों पर जुल्म ओ तशद्दुद बंद करने की माँग दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : कुदस दिवस यानी “यौमे क़ुद्स” की पूर्व संध्या पर नमाज़ ए ईशा के बाद मोमिनीन(शिया मुसलमान) द्वारा पुराना शहर स्थित मस्जिद/बैतुस्सलात में एक […]

You May Like

advertisement