जिला फिरोजपुर एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी फिरोजपुर समन्वय समिति की बैठक डॉ. बी.एल.पसरीचा की अध्यक्षता में हुई

जिला फिरोजपुर एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी फिरोजपुर समन्वय समिति की बैठक डॉ. बी.एल.पसरीचा की अध्यक्षता में हुई।

फिरोजपुर 03 अक्टूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

जिला फिरोजपुर, एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी फिरोजपुर, की बैठक तलवंडी भाई में हुई। बैठक का एजेंडा बताते हुए प्रधान परवीन खन्ना एडवोकेट ने दशहरा एवं दिवाली पर्व को प्रदूषण मुक्त मानने का संकल्प लिया। और कहा कि प्रदूषण वातावरण को खराब करता है अस्थमा रोग को बढ़ावा देता है बीमार व्यक्ति को और भी कमजोर करता है इसलिए हमें और समाज को चाहिए के कम से कम प्रदूषण वाले पटाखे चलाए जाएं और कहां की दिवाली का त्योहार रोशनी और मिठाइयों के साथ मनाया जाए। नवनियुक्त पदधिकरि प्रेम कुमार शर्मा संगठित सचिव और डॉ. के.सी. अरोड़ा, उपाध्यक्ष,को मंगतराम मानकुटाला और महासचिव बृज भूषण ने सब की तरफ़ से शुभकामनायें दी। अंत में डॉ. पसरीचा ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। और कहा कि हमें समाज की सेवा करनी है। सेवा में पक्षपात नहीं होना चाहिए, जो गरीब है उसकी मदद करनी है और संस्था के साथ दूसरे एनजीओ को जोड़कर समाज कल्याण के कार्य करने हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोठानों के निर्माण से ग्रामीण अर्थव्यवस्था हो रही मजबूत

Tue Oct 4 , 2022
जांजगीर-चाम्पा 04 अक्टूबर 2022/ राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के माध्यम से जिले में गायों के लिए गोठान बनाए गये है और लगातार बनाए जा रहे हैं। इसके माध्यम से गायों के संरक्षण एवं उन्हें सुव्यवस्थित स्थान मुहैया कराने, किसानों की […]

You May Like

Breaking News

advertisement