अयोध्या: ग्राम न्यायालय से पीड़ितों, गरीबों को मिलेगा न्याय : जिला जज

अयोध्या:————
ग्राम न्यायालय से पीड़ितों, गरीबों को मिलेगा न्याय : जिला जज।
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
कस्बा बीकापुर में ग्रामीण न्यायालय का उद्घाटन जिला जज संजीव फौजदार ने सोमवार को फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र की जनता को त्वरित, सस्ता और सुलभ न्याय प्राप्त होगा। न्यायिक प्रक्रिया को आसान और सुलभ बनाने तथा लोगों के घर तक पहुंचाने की मंशा से ग्रामीण न्यायालयों की स्थापना की गई है। त्वरित व सुलभ न्याय के लिए यदि जरूरत समझी जाएगी तो मोबाइल कोर्ट के माध्यम से संबंधित गांव विशेष में मौके पर सुनवाई की जा सकेगी। किसी भी सूरत में छह माह की समय सीमा में वाद का निपटारा कर दिया जाएगा। कोर्ट में दो साल तक की सजा वाले मुकदमें, बिजली चोरी, 125-सीआरपीसी, बाइक चालान, 25000 की धनराशि तक के सिविल केस आदि की सुनवाई की जाएगी। उद्घाटन के दौरान कुलदीप सिंह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, न्यायिक अधिकारी ग्राम न्यायालय राजदीप सिंह के अलावा उप जिला अधिकारी बीकापुर प्रशांत कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार यादव, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा ,ईओ नगर पंचायत श्रीमती रागिनी वर्मा, बीकापुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम सजीवन पांडे, आलोक सिंह, अरुण मिश्रा, श्रीकांत त्रिपाठी, मंसाराम वर्मा, हरगोविंद वर्मा तुलसीराम तिवारी श्याम नारायण पांडे अवध राम यादव महावीर गुप्ता समेत दर्जनों अधिवक्ता शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मार्गरेट अल्वा की उपराष्ट्रपति के लिए मजबूत दावेदारी,डॉ. महंत दिल्ली में डटे

Tue Aug 2 , 2022
जांजगीर-चांपा 02 अगस्त 2022/ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती मार्गरेट अल्वा यूपीए से उपराष्ट्रपति के लिए प्रबल दावेदार हैं। 6 अगस्त को इस पद के लिए चुनाव होना है जिस पर छत्तीसगढ़वासियों सहित कांग्रेसजनों की भी निगाहें टिकी हुईं हैं। उन्हें उपराष्ट्रपति निर्वाचित कराने के लिए की […]

You May Like

advertisement