जिलाधिकारी ने पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की करी समीक्षा

जिलाधिकारी ने पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की करी समीक्षा
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में पीओ नेडा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद का सोलर रूफटॉप स्थापित करने का अक्टूबर 2025 तक का 12374 लक्ष्य आवंटित किया गया, जिसके सापेक्ष 10538 सोलर रूफटॉप स्थापित किया जा चुका है। बैठक में जिलाधिकारी ने वेंडर्स से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली, जिस पर अवगत कराया गया कि सोलर इंजेक्शन नहीं लगाने सम्बंधित, नेट मीटरिंग समस्या सम्बंधित ऋण स्वीकृति में समस्या, बिल रिड्यूस नहीं होना आदि हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभाग के अधिकारी को वेंडरों द्वारा प्रस्तुत की गयी समस्याओं का गम्भीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल के अधिकारियों और वेंडर्स को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी के समक्ष वेंडरों द्वारा बैंक से सम्बंधित समस्याओं को रखा गया, जिस पर जिलाधिकारी ने एलडीएम को प्रस्तुत की गई समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कहा कि बैंकर्स एवं वेंडर्स आपसी संवाद स्थापित करते हुए कार्य करें।
बैठक में यूपीपीसीएल अधिकारी द्वारा उपस्थित वेंडरों को अवगत कराया गया कि प्रोजेक्ट इंस्टॉलेशन उपरांत नेट मीटरिंग कॉन्फिग्रेशन में कुछ समय लगता है, जिसको नाकरात्मक ना लिया। बैठक में पी0ओ0 नेडा, एलडीएम, विद्युत विभाग के अभियंता गण, बैंकर्स सहित सम्बंधित अधिकारीगण एवं वेडर्स उपस्थित रहे।