दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने श्रीराम मंदिर स्थापना के उपलक्ष्य में अपनी विश्वभर में विस्तृत शाखाओं के माध्यम से सैंकड़ों आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

फिरोजपुर 21 जनवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

अयोध्या के नवनिर्मित श्रीराम मन्दिर में प्रभु के नूतन विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने वैश्विक स्तर पर अपने आश्रमों में दीपमालाएं की। 21 जनवरी को रविवार के दिन संस्थान द्वारा विश्व भर में आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए जिनकी थीम रही ‘ अब ह्रदय मन्दिर के धाम भी प्रतिष्ठा करेंगे श्रीराम की’ । इन समागमों में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के विद्वत शिष्या साध्वी सुश्री सोमा भारती जी व किरन भारती शिष्याओं ने सारगर्भित सत्संगों एवं सुमधुर भजनों के माध्यम से श्रीराम के जीवन दर्शन का गरिमामयी व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसी के चलते, संस्थान के ऑफिशियल यूट्यूब चैनेल DJJSWORLD पर भी कई मंत्रमुग्ध कर देने वाले विशेष श्रीराम भजन डाले गए। 22 जनवरी को संस्थान के आश्रमों में ‘ग्लोबल ध्यान ऑवर’ नामक ब्रह्मज्ञान आधारित ध्यान सत्र का आयोजन रखा गया है। ब्रह्मज्ञान, अंतर्जगत में ईश्वर दर्शन की वही सनातन पद्धति है जिसका वर्णन वेदों, उपनिषदों, भगवद् गीता, रामचरितमानस इत्यादि ग्रंथों में है। विश्व कल्याण हेतु इस दिव्य ऊर्जा को आहूत करेंगे।
इस अवसर पर दिव्य गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या व शाखा की संयोजक साध्वी किरन भारती जी ने बताया कि ‘आज श्रीराम के अयोध्या आगमन पर हर ओर आनंद की लहर है, जो दर्शाती है कि भारत की आत्मा पर आज भी श्रीराम अंकित हैं। जिन्होंने भी मन्दिर निर्माण में बलिदान दिए और अपने जीवन आहूत किये, आज उनके संघर्षों का संस्मरण दिवस भी है। इस नवनिर्मित मन्दिर की नींव किसी ईंट या गारे से नहीं बनी, बल्कि इसमें लाखों-करोड़ों राम भक्तों के वर्षों का तप, प्रेम, प्रतीक्षा, प्रार्थना व श्रद्धा समाहित है।
दिव्य गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी कहते हैं कि ‘हिटलर, मुसोलिनी हुए कि नहीं, एक बार के लिए इस बात पर संशय किया जा सकता है। लेकिन श्रीराम हुए थे, ये बात सत्य थी, सत्य है और सत्य ही रहेगी। इस सत्य व इससे जुड़ी जीवन-गाथा की थाह लेने के लिए आपको ‘दिव्य दृष्टि’ की आवश्यकता है। यह दिव्य अंतरदृष्टि श्रीराम के अस्तित्व का सबसे अकाट्य प्रमाण है।‘
संस्थान श्रीराम के आदर्शों की सुरभि समाज में चतुर्दिक फैला रहा है। गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरितमानस में श्रीराम की वास्तविक भक्ति की ओर इंगित करते हुए कहा ‘राम भगति चिंतामनि सुंदर। बसइ गरुड़ जाके उर अंतर।। परम प्रकास रूप दिन राती। नहिं कछु चहिअ दिआ घृत बाती।।‘ उल्लेखनीय है, दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी ने श्रीराम की उसी भक्ति को विश्वभर के करोड़ों साधकों के जीवन में सिद्ध किया। ब्रह्मज्ञान की दीक्षा के द्वारा आध्यात्मिक जिज्ञासुओं के घट में श्रीराम का साक्षात दर्शन करवा उनके हृदयों को अयोध्या सम पावन कर दिया। जिस प्रकार आज श्रीराम के बाह्य अयोध्या आगमन पर हम उल्लसित हैं, ऐसे ही जब ब्रह्मज्ञान द्वारा श्रीराम का आगमन हमारे हृदय मन्दिर में भी होगा तब निश्चित ही धरा पर राम-राज्य स्थापित हो जाएगा। इसी राम-राज्य की स्थापना के लिए संस्थान कटिबद्ध है।
इस उपलक्ष्य पर संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सचिव, स्वामी नरेन्द्रानंद जी ने अभिवादन संदेश में विश्व भर में स्थित श्रीराम भक्तों, कार्यकर्ताओं एवं दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के अनुयायियों को बधाई दी तथा श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान को श्रीराम मंदिर स्थापना समारोह में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद किया। स्वामी नरेन्द्रानंद जी ने बताया कि ‘इस पावन अवसर पर संस्थान की ओर से संस्थान की विभिन्न शाखाओं का सञ्चालन कर रहे संत समाज की उपस्थिति रहेगी।‘ तत्पश्चात स्वामी जी ने अपने श्रद्धेय दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के संकल्प को दोहराया ‘राम राज्य साकार हो उठे कलयुग सतयुग बन जाये। ऐसी कृपादृष्टि करदो प्रभु स्वर्ग धरा पर आ जाये।‘ श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम के नूतन विग्रह की स्थापना से हम राम युग की ओर प्रवेश कर चुके हैं। लेकिन अब पूर्ण रूप से राम युग की स्थापना हो, इसके लिए हम अपने अंतर जगत में भी श्रीराम का दर्शन व साक्षातकार करें और उन्हें अपने हृदय में भी स्थापित करें। इसलिए हम लक्ष्य रूप में कहते हैं, “अब ह्रदय मंदिर के धाम भी, प्रतिष्ठा करेंगे श्री राम की!”

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आजमगढ : मुबारकपुर में राड व लाठी डंडे से पीट कर से ई रिक्शा चालक की हत्या

Mon Jan 22 , 2024
आजमगढ : मुबारकपुर में राड व लाठी डंडे से पीट कर से ई रिक्शा चालक की हत्या रिपोर्ट कमल सिंह यादव जनपद आजमगढ के मुबारकपुर -शाहगढ़ मार्ग पर मुबारकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहब्बतपुर रोड के किनारे घर से लगभग दो सौ मीटर दूरी पर घर जाते समय ई रिक्शा […]

You May Like

advertisement