डीएलएसए द्वारा गांव बिलाही के राजकीय स्कूल में सम्मान से जीवन, अधिकार से रक्षा कैंपेन का किया आयोजन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877
कुरुक्षेत्र, 14 अगस्त : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम नीतिका भारद्वाज ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलाही में सम्मान से जीवन, अधिकार से रक्षा कैंपेन के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम नीतिका भारद्वाज ने कहा कि इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा स्लोगन, पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों को फीनिक्स क्लब द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा उन्हें सही राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में बच्चों को देश को आजाद करवाने के लिए वीर शहीदों द्वारा दी गई कुर्बानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
ट्रेनिंग ज्यूडिशियल ऑफिसर आयुषी अरोडा़ व राधिका ने भी सभी विद्यार्थियों के समक्ष अपने विचार रखे और उन्हें पढ़ाई में मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। सीजेएम द्वारा कार्यक्रम में आए विद्यार्थियों के दादा दादी के साथ भी बातचीत की गई और उनकी समस्याएं भी जानी। डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता अमित सहरावत ने विद्यार्थियों को मौलिक कर्तव्य और मौलिक अधिकारों की जानकारी दी गई।
सीजेएम नीतिका भारद्वाज ने कहा कि इस कार्यक्रम में डीएलएसए, पुलिस विभाग, जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी सहित अन्य विभागों द्वारा हैल्प डेस्क भी लगाया गया। जिसमें विद्यार्थियों और आम नागरिकों को संबंधित विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई , उन्हें घरेलू हिंसा, पोक्सो एक्ट, एचआईवी आदि विषयों पर भी जानकारी दी गई। इस मौके पर सीजेएम द्वारा आम नागरिकों की समस्याएं सुनी गई और उनकी पैंशन या अन्य समस्याओं बारे आवेदन भी लिया। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य सुनीता शर्मा, जिला शिक्षा संयोजक शीशपाल जांगडा़ ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।