देहरादून: फॉगिग में लापरवाही के चलते डीएम नाराज,

वी वी न्यूज


दून में डेंगू से निपटने को कोविडकाल की तर्ज पर कंट्रोल रूम किया गया तैयार
डेंगू टेस्ट, बेड की स्थिति प्लेटलेट्स की डिमांड संबंधी क्वेरीज कर सकेगे जरूरतमंद
दून में डेंगू को लेकर आहा आह कार मचा हुआ है, लाख कोशिशों के बाद भी डेंगू कंट्रोल में नही आ रहा है, जिसके चलते प्रशासन के निर्दश के बाद कोविडकाल की तर्ज पर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है, जिसके जरिए डेंगू से संबंधित कोई भी शिकायत, टेस्ट, बेड, प्लेटलेट्स, लैब, व अस्पताल की जानकारी मिल सकेगी, लोगों की सुविधा के लिए बकायदा टोल फ्री नंबर 18001802525 भी जारी कर दिया गया है,
कंट्रोल से बाहर हो रहे डेंगू के मामलों को देखते हुए डीएम ने आलाधिकारियों की बैठक ली, बैठक के दौरान ही डीएम के फोन पर प्रभावित क्षेत्र से नगर निगम द्वारा फॉगिग कार्यां में लापरवाही की कॉल पहुंची, इसके बाद डीएम ने फॉगिग कार्यां में लापरवाही पर नाराजगी जताई और नगर निगम के अधिकारी का स्पशटीकरण तलब करने के निदेश दिए,
डीएम ने डेंगू कंट्रोल के लिए युद्धस्तर पर कारवाई करने के निर्दश दिए, आभियान चलाकर डेंगू के लार्वा को खत्म करने के निर्दश दिए गए हैं, इसके अलावा बचाव के लिए अवेयरनेस कार्यक्रम चलाने, निर्माणाधीन साइट्स व प्रतिष्ठानों में डेंगू का लार्वा मिलने पर संबंधी के खिलाफ़ कार्यवाई के लिए भी कहा गया है,
एडिमट करने से मना किया तो होगी कार्रवाई
प्रशासन ने साफ कह दिया है कि जांच में ओवर रेटिंग व बेड होने पर मरीज को मना किया तो होगी कार्रवाई, एडीएम एफआर को कहा गया है कि ऐसी शिकायत पर मजिस्ट्रेट को संबंधित अस्पताल व लैब में औचक निरीक्षण के लिए भेजा जाए, कहा गया है कि इन कार्यों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएंगी,
टोल फ्री नम्बर पर ले ये जानकारी
कप्लेंन, टेस्ट कहा होगा, बेड की स्थिति, प्लेटलेट्स की क्वेरी, लैब की स्थिति, अस्पताल की सूचना,
कंट्रोल रूम ऐसे करेगा काम
आईटीडीए में स्थापित कंट्रोल रूम,18001802525 टोल फ्री, नंबर 24 घंटे काम, नंबर से मरीज ले सकते हैं अपने क्वेरीज के जवाब, सीएमओ रोजाना दो बार कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे,

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जौनपुर: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की हुई दर्दनाक मौत, एक की हालत नाजुक

Mon Sep 4 , 2023
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की हुई दर्दनाक मौत, एक की हालत नाजुक- – जौनपुर–जिले के तेजीबाजार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर 12 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी वही उसका बड़ा भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया है।मिली जानकारी के […]

You May Like

Breaking News

advertisement