डीएम ने किया अपील, किसान पराली को खेतों में न जलाए

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
डीएम ने किया अपील, किसान पराली को खेतों में न जलाए
डीएम ने मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला कार्मिको को किया सम्मानित
रायबरेली 25 सितंबर 2025
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय की उपस्थति में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ
क्रॉप रेजिडयू योजना के अन्तर्गत पराली प्रबन्धन हेतु कृषक जागरूकता गोष्ठी एवं जनपद स्तरीय तिलहन मेला का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र दरियापुर में किया गया। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का उद्धाटन किया गया एवं विभागों द्वारा लगाए गए समस्त स्टालों का अवलोकन किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने उदबोधन में उपस्थित कृषकों से फसल कटाई के बाद फसल अवशेष को खेतों में न जलाने की अपील की गई और साथ ही फसल अवशेष को खेत में सड़ाकर खाद के रूप में प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। डीएम द्वारा इस अवसर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वे के अन्तर्गत जनपद में सबसे अच्छा कार्य करने वाली दो महिला कार्मिकों प्रियंका राजू एवं आकृति सोनी एवं पराली
प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिला समूह की अध्यक्ष गंगावती व पूजा मौर्या को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सीमा देवी को सुपरसीडर एवं वसुधा को मिनी राईसमिल के चयन पत्र भी वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त दो एफ.पी.ओ. मॉ पूर्वी
हरचन्दपुर एवं कृषिका बछरावां को कस्टम हायरिंग सेन्टर की चाबी सौंपी गयी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसानों को कृषि विविधीकरण को अपनाने एवं प्राकृतिक व जैबिक खेती को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
उप कृषि निदेशक द्वारा कृषि विभाग में संचालित पीएम किसान योजना, पीएम कुसुम योजना,पराली प्रबन्धन एवं अन्य संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा विकसित भारत@2047 के अंतर्गत परिसर में लगाये गये क्यूआर कोड को स्कैन कर अपने सूझाव देने की अपील की गयी।
कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा तिलहनी फसलों के उत्पादन एवं उत्पादक को बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी देते हुए पराली जलाने से वातावरण एवं मृदा के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले कुप्रभाव की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक विनोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे, जिला उद्यान अधिकारी जयराम वर्मा के अतिरिक्त अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।