उत्तराखंड: अधिकारियों के साथ सड़क पर उतरी डीएम, फ्लाई ओवर और सड़क चौड़ीकरण के निर्देश दिए,

स्लग- अधिकारियों के साथ सड़क पर उतरी नवनियुक्त डीएम, फ्लाईओवर और सड़क चौड़ीकरण के दिए निर्देश

रिपोर्ट – ज़फर अंसारी

स्थान – हल्द्वानी

एंकर – नैनीताल जिले के नवनियुक्त डीएम वंदना सिंह अधिकारियों के साथ आज हल्द्वानी के सड़कों पर उत्तर भविष्य में हल्द्वानी के सड़कों पर बनने वाले फ्लाईओवर और सड़क चौड़ीकरण को लेकर अधिकारियों से जानकारी हासिल की इस दौरान डीएम ने कहा कि हल्द्वानी शहर में सबसे अधिक जाम और जलभराव की समस्या बनी रहती है इसको देखते हुए लॉन्ग टाइम प्लान तैयार किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण करते हुए करीब जाम से लगने वाले 22 पॉइंट को चिन्हित किया गया है ,

जहां पर सड़कों पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है । तीन पानी से लेकर मंडी तक चौड़ीकरण होनी है इसके अलावा फ्लाईओवर भी प्रस्तावित है उन्होंने कहा कि जलभराव और सड़क पर लगने वाले जाम के समाधान के लिए सिंचाई विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सर्वे को भी निर्देशित किया गया है । डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा जाएगा जिसके बाद इन योजनाओं पर कार्य किया जाएगा । उन्होंने कहा कि रामपुर रोड पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है इसको देखते हुए वहां पर सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा जिससे कि जाम की स्थिति से निजात पाया जा सके इन सभी कार्य योजनाओं पर कार्य करने के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है जिससे कि अधिकारी कामों में तेजी लाएं । इसके अलावा शहर में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी सामने आती है इसको देखते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इसके लिए कोई कार्ययोजना तैयार करें जिससे कि शहर में होने वाले जलभराव को कम किया जा सके । अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मानसून से पहले शहर में होने वाले जलभराव की स्थिति को व्यवस्थित करें ।

बाइट- वंदना सिंह, डीएम नैनीताल

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रणदीप सुरजेवाला के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयराम विद्यापीठ में किया हवन यज्ञ

Sat Jun 3 , 2023
रणदीप सुरजेवाला के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयराम विद्यापीठ में किया हवन यज्ञ। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 विद्यापीठ में साधु संतों को वितरित किए गए फल। कुरुक्षेत्र, 3 जून : ब्रह्मसरोवर के तट पर श्री जयराम विद्यापीठ की मुख्य यज्ञशाला में विद्वान ब्राह्मणों एवं […]

You May Like

advertisement