Uncategorized

उत्तराखंड देहरादून उत्तराखंड में बाढ़ के खतरे का पूर्वानुमान, डीएम ने दिए आठ निर्देश,

सागर मलिक

ड्यूटी परिचालन केन्द्र, 36 आई०टी० पार्क, देहरादून उत्तराखण्ड

सेवा में,

जिलाधिकारी,

बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, टिहरी एवं उत्तरकाशी उत्तराखण्ड।

एस०ई०ओ० सी०

देहरादूनः दिनांकः 17 अगस्त, 2025

विषयः-

उत्तराखण्ड राज्य के जनपद बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी एवं उत्तरकाशी उत्तराखण्ड में कम से मध्यम स्तर की बाढ़ का खतरे के पूर्वानुमान के दृष्टिगत सावधानी बरतने के संबंध में।

महोदय,

उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, हाईड्रोमेट डिवीजन नई दिल्ली के द्वारा दिनांक 17.08.2025 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घण्टों में उत्तराखण्ड राज्य के बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी एवं उत्तरकाशी के कतिपय स्थानों में भारी वर्षा के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने/बाढ़ के खतरे का पूर्वानुमान होने की संभावना व्यक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया अपने जनपदों में निम्न सावधानियों सुनिश्चित करने का कष्ट करें-

  1. प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरता जाये।
  2. किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का

तत्काल आदान-प्रदान किया जायें।

  1. आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई

अलर्ट में रहेंगे। 4. NH. PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।

5 समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने तैनाती क्षेत्रों में बने रहेंगे।

  1. समस्त चौकी/थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सैट आदि सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।
  2. उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाईल / फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे।
  3. अधिकारीगण बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखने हेतु उचित कार्यवाही करेंगे।
  4. उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की

10 . विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जायें।

11 असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के

आवागमन को अनुमति न दी जाये।

12 सम्बन्धित जनपदों के जिला सूचना अधिकारी उक्त चेतावनी / सूचना को आम जनमानस तक दृश्य एवं प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे व आम जनमानस को सूचित किया जाये कि वह इस अवधि में अनावश्यक घर से बाहर न निकले।

  1. भू-स्खलन के लिए संवेदनशील मार्गों पर पहले से ही उपकरणों की उचित व्यवस्था करना

सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel