हरदोई: महात्मा गांधी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्थलों व मूर्तियों की विशेष सफाई करायें:-डी0एम0

महात्मा गांधी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्थलों व मूर्तियों की विशेष सफाई करायें:-डी0एम0

नितिन द्विवेदी संवाददाता


जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रमों का आयोजन भव्य व सफलता पूर्वक करायेंः-एमपी सिंह
हरदोई, सू0वि0, 30 सितम्बर 2022ः- विगत 29 सितम्बर को कलेक्टेªट सभागार में 02 अक्टूबर 2022 को गांधी जयन्ती समारोह पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी एम0पी0 सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त ईओ नगरीय निकाय, नगर पंचायत को निर्देश दिये कि शासन के निर्देशानुसार 01 व 02 अक्टूबर को प्रातः 5.30 बजे सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरों में स्थापित महात्मा गांधी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनाओं के स्थलों व मूर्तियों की व्यापक स्तर पर सफाई कराने के साथ समस्त गांवों, स्कूल एवं वार्डो के खासकर मलिन बस्तियों में विशेष अभियान चलाकर सफाई करायें।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्रीड़ा अधिकारी, स्काउट गाइड तथा संबंधित विभागीय अधिकारी व उपस्थित लाइन्स क्लब, रेडक्रास सोसाइटी एवं अन्य समाज सेवियों से कहा कि महात्मा गांधी जयंती समारोह 02 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाये और अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रमों का आयोजन सफलता पूर्वक करायें। बैठक में श्री सिंह ने कहा 02 अक्टूबर को प्रातः 5.30 बजे से सभी प्रमुख चौराहों पर गांधी जी के प्रिय भजनों का प्रसारण व विशेष रूप से अनुसूचित जाति बस्तियों में सफाई अभियान चलाया जायेगा। प्रातः 6 बजे नगर के विद्यालय के बच्चे प्रभात फेरी निकालकर पुलिस लाइन के सामने गांधी प्रतिमा के पास एकत्र होगें जहां प्रातः 7.30 बजे जिलाधिकारी द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रातः 7.50 बजे सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों एवं अन्य संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा 8 बजे किसी बड़े कक्ष या हाल में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तिव, कृतित्व, जीवन सघर्ष, उनकी देश सेवा, जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जायेगा। प्रातः 9 बजे गांधी भवन में सर्व धर्म प्रार्थना सभी व चरखा यज्ञ, पुस्तक प्रर्दशनी तथा कुष्ठ रोगियों एवं निराश्रित व्यक्तियों के सहायतार्थ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन के साथ 2 से 9 अक्टूबर तक खादी वस्त्रांे की प्रर्दशनी लगायी जायेगी। प्रातः 9.30 बजे समाज सेवी संस्थाओं द्वारा बाल सम्प्रेक्षण गृह में बाल बंदियों को फल व वस्त्र वितरण होगा तथा 10 बजे समस्त राजकीय विद्यालयों में वृक्षारोपण तथा रोटरी क्लब द्वारा गांधी भवन में जूनियर, सीनियर वर्ग के बच्चों की चित्र कला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, 11 बजे जिला चिकित्सालय के ब्लैड बैंक में रेडक्रास द्वारा रक्तदान शिविर, 11.30 बजे जिला कुष्ठ अधिकारी कुष्ट रोगियों को भोजन व वस्त्र तथा 12 बजे रेडक्रास द्वारा मरीजों को फल वितरण किया जायेगा और अपरान्ह 3 बजे गांधी भवन में बच्चों की वेष परिवर्तन-गांधी भेष में प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में नगर मजिस्टेªट डा0 सदानन्द गुप्ता ने जिलाधिकारी को बताया कि गांधी जयंती समारोह के अवसर पर गांधी भवन में 01 अक्टूबर को प्रातः 5.30 बजे समिति के सदस्यों द्वारा अभियान चलाकर साफ-सफाई की जायेगी। उन्होने बताया कि 02 अक्टूबर को प्रातः गांधी भवन में झण्डारोहण, 9 बजे सर्व धर्म प्रार्थना सभा व चरखा यज्ञ, 9.30 बजे खादी ग्रामाद्योग एवं पुस्तक प्रर्दशनी का उद्घाटन, अपरान्ह 1 बजे चित्र कला व गांधी जी के सपनों का भारत प्रतियोगिता का आयोजन होगा, 3 बजे गांधी शांति मार्च तथा सायं 6 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा। नगर मजिस्टेªट ने बताया कि 3 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे वाद-विवाद, 4 बजे विश्व गुरू और गांधी, 6 अक्टूबर अपरान्ह 3 बजे निबंध व सबको सम्मति दे भगवान प्रतियोगिता का आयोजन, 7 अक्टूबर को सायं 7 बजे से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू लाल बिहारी श्रीवास्तव की स्मृति में कवि सम्मेलन/मुशायरा, 8 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पुरस्कार वितरण और 9 अक्टूबर 2022 को बाबू छेदा लाल गुप्ता जी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका सुखसागर मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजेश कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, ज्वाइंट मजिस्टेªट दिव्या मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रवि शंकर शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार तथा समाज सेवी अरूणेश बाजपेई, लल्लू दादा, अभिनाश गुप्ता, श्री सेठी, अभय शंकर गौड़, डा0 सुरेश अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए एवं पीएटी की कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Sat Oct 1 , 2022
 जांजगीर-चांपा, 01 अक्टूबर 2022/ आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास नया रायपुर के द्वारा वर्ष 2022-23 में नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए एवं पीएटी की परीक्षाओं में कोचिंग के लिए अभ्यर्थियों से 12 अक्टूबर को सायं 5 बजे तक  www.tribal.cg.gov.in अथवा https://hmstribal.cg.gov.in ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। साथ ही […]

You May Like

Breaking News

advertisement