बी पी एस सी की परीक्षा को लेकर डीएम ने की बैठक

बी पी एस सी की परीक्षा को लेकर डीएम ने की बैठक
अररिया
जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से बिहार लोक सेवा आयोग के 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के सफल संचालन हेतु सभी केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित परमान सभाकक्ष में ब्रिफिंग बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए परीक्षा के दौरान पूरी सतर्कता एवं कड़ाई बरतने का निर्देश दिया गया। विदित हो कि बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 08 मई 2022 (रविवार) को एक पाली में मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक अररिया जिले में कुल 24 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा कदाचारमुक्त संचालन हेतु प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक-एक स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, प्रत्येक परीक्षा केंद्र हेतु आवश्यकता अनुसार जोनल-सह-समन्वय प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडल में परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करने तथा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ संबंधित परीक्षा केंद्रों के आसपास द0प्र0सं0 की धारा 144 लागू करेंगे। अररिया अनुमंडल में 17 परीक्षा केंद्र एवं फारबिसगंज अनुमंडल में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 10,000 उम्मीदवारों को अररिया जिले में प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होना है। अररिया अनुमंडल में प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल अररिया, आजाद एकेडमी अररिया, प्लस टू एमजीएस हाई स्कूल अररिया आरएस, अल-शम्स मिल्या डिग्री कॉलेज अररिया, अल-शम्स मिलिया कॉलेज अररिया, एमएलडीपीके यादव डिग्री कॉलेज अररिया, एमएलडीपीके यादव इंटर कॉलेज अररिया, आदर्श मिडिल स्कूल अररिया आरएस, अररिया पब्लिक स्कूल वसियाबाद अररिया, महिला कॉलेज अररिया, आदर्श मिडिल स्कूल अररिया बाजार अररिया, अपग्रेड मिडिल स्कूल जयप्रकाश नगर अररिया, आदर्श मिडिल स्कूल ककुड़वा अररिया, अररिया कॉलेज अररिया, मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया आर एस, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल रजोखार अररिया एवं स्टार ग्लोबल पब्लिक स्कूल बैजनाथ वार्ड नंबर- 5 अररिया में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार फारबिसगंज अनुमंडल में प्लस टू ली अकेडमी फारबिसगंज, प्लस टू बीडीजी गर्ल्स हाई स्कूल फारबिसगंज, प्लस टू बीडीएस हाई स्कूल फारबिसगंज, फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज, बीडीबीकेएस कॉलेज फारबिसगंज एवं अंबेडकर गवर्नमेंट हाई स्कूल रामपुर फारबिसगंज में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि पूरी तरह फ्रिस्किंग के पश्चात ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पूरी कड़ाई एवं सतर्कता के साथ परीक्षा संचालित किया जाए, ताकि कोई भी अभ्यर्थी नकल, कदाचार न कर पाए। बिहार लोक सेवा आयोग से प्राप्त निर्देश का शत प्रतिशतअनुपालन हरहाल में सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा की गरिमा को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन कराना सुनिश्चित किया जाए। परीक्षा कक्ष के भीतर लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों एवं दंडाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लगातार भ्रमणशील रहेंगे एवं सभी वीक्षकों को सतर्क रहने हेतु निर्देशित करेंगे, ताकि कोई भी अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग परीक्षा के दौरान न कर पाए। परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई है। जो दूरभाष संख्या 06453- 222309 पर कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में सुश्री सीमा रहमान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस अररिया रहेंगे। परीक्षा के संपूर्ण प्रभार में अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर रहेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराने की व्यवस्था केंद्र अधीक्षक को दी गई है। साथ ही साथ परीक्षा केंद्र पर शुद्ध पेयजल रोशनी शौचालय एवं साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि नियत समय के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया कि अभ्यर्थियों के फ्रिस्किंग अच्छे से करना है और इसके लिए पुलिस पदाधिकारी भी सहयोग करेंगे। परीक्षा केंद्र के अंदर केंद्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी वीक्षक एवं प्रतिनियुक्त कर्मी को मोबाइल फोन ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे। कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन भी कराने का निर्देश दिया गया। यातायात की व्यवस्था शुगम बनाए रखने का निर्देश दिया गया।संयुक्त ब्रीफिंग में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केंद्र अधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है स्वास्थ्य विभाग

Sun May 8 , 2022
अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु सभी व्यवस्था उपलब्ध कोविड टेस्टिंग एवं टीकाकरण में भी लाई जा रही तेजी संक्रमण से सुरक्षा के लिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता : सिविल सर्जन पूर्णिया, 07 मई। पूर्णिया में कोविड-19 से संक्रमित पहला मरीज पाया जा चुका है। उसे पूरी […]

You May Like

advertisement