बिहार:सदर अस्पताल मे चल रहे निर्माण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण,दिए कई निर्देश

सदर अस्पताल मे चल रहे निर्माण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण,दिए कई निर्देश

हाजीपुर(वैशाली)मिशन 60 के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने जिलाधिकारी यशपाल मीणा सोमवार को सदर अस्पताल पहुंचे।अपने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को सदर अस्पताल को चौबीस घंटे संचालन और मिशन 60 के तहत नए निर्माण एवं मेंटेनेंस को लेकर निर्देश दिए।इसके पहले शनिवार को मिशन 60 के कार्यों को लेकर समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक हो चुकी है।जिसमें राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आए हुए निरीक्षणकर्ता द्वारा किए गए कार्यों की जांच की गयी थी।मरम्मती कार्यों को लिया जायजा
जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने सदर अस्पताल में चल रहे रंगारोगण और मरम्मती कार्यों का जायजा लिया जिसमें ओपीडी भवन और सर्जिकल वार्ड के पीछे के भाग का रंगारोगण, शौचालय की मरम्मति,चाहदिवारी, मुख्य द्वार का निर्माण, प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइट,जेनरेटर को अन्यत्र स्थापित करने,अंदरुनी सड़क और नाले का निर्माण आदि कार्यों में हो रही देरी को जल्द पूरा करने को कहा।इसके अलावे जलाधिकारी ने निदेश दिया कि दो दिनों के अंदर हेल्प काउंटर की शुरुआत हो जानी चाहिए।
नए भवन को 30 नवंबर तक सौंपने का निदेश जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में बने नए एमसीएच भवन को 30 नवंबर तक सौंपने का निदेश दिया।इसके अलावे ब्लड बैंक तथा यक्ष्मा कार्यालय को तोड़ते हुए अगले छह छह महीने में वहां पर मॉडल अस्पताल के अनुसार पार्किंग एरिया का निर्माण किया जाय।इस कारण अभी उनका रंग रोगन का कार्य नहीं होगा।वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि परिसर के किसी भी भवन में लूज वायरिंग और टूटे हुए स्विच को नहीं रखा जाय वहीं अस्पताल परिसर के उपर से गए केबल को ग्राउंडेड करवाने की व्यवस्था करायी जाय।
चिकित्सकों के राउंड का बने रोस्टर
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वार्डों में चिकित्सकों के राउंड हेतु रोस्टर का निर्माण कराते हुए प्रत्येक दिन सुबह एवं शाम में चिकित्सकों के द्वारा वार्डों का भ्रमण और मरीजों की चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श सुनिश्चित कराया जाए। मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर एके शाही,डॉक्टर एसके वर्मा,डीपीएम मणि भूषण झा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:यत्र-तत्र गाड़ी को लगाने पर करें कार्रवाई : डीएम

Tue Nov 8 , 2022
यत्र-तत्र गाड़ी को लगाने पर करें कार्रवाई : डीएम हाजीपुर(वैशाली)जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने समाहरणालय परिसर का निरीक्षण किया और यत्र-तत्र लगे हुए मोटरसाइकिलों को देखकर नाराजगी प्रकट की।जिलाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर को निर्देश दिया गया की वाहनों को पार्किंग स्थल में ही लगवाएँ।निजी वाहनों का समाहरणालय परिसर […]

You May Like

Breaking News

advertisement