कनौज: जायद फसलों में करें सामयिक शस्य प्रबंधन -डॉ विनोद दोहरे

जायद फसलों में करें सामयिक शस्य प्रबंधन -डॉ विनोद दोहरे
जलालाबाद ,
ग्राम पिडारीखेड़ा में आज एक कृषि तकनीकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उगाई गई मक्का प्याज उर्द मूंग मूंगफली की समस्या निवारण हेतु प्रक्षेत्र का भ्रमण दर्जन भर से ज्यादा किसानो ने किया। जिसका आयोजन किसान श्री सरवन राजपूत के निवास पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामकुमार राजपूत ने की। इसका आयोजन सस्य वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार ने किया है। डॉ विनोद कुमार ने बताया कि मक्का मूंगफली उर्द मूंग में भी अमेरिकी फाल आर्मी वर्म कीड़े का भयंकर प्रकोप देखा जा रहा है। जिसका नियंत्रण प्रारंभिक अवस्था में प्रति एकड़ 4-5 फीरोमॉन ट्रैप लगाकर आसानी से किया जा सकता है। परंतु बाद की अवस्था में ट्राइजोफोस 2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर फेसमास्क दस्ताने पहन कर करने से कीड़े से निजात पाई जा सकती है। उन्होंने प्रशिक्षण में आए किसानों को बताया कि आज कृषि में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। युवा किसानों को कृषि विपणन मूल्य संवर्धन जैसे क्षेत्रों में आने हेतु कृषक उत्पादक संगठन बना रोजगार अर्जन की अपार संभावनाएं हैं।
डॉ दोहरे ने बताया कि जनपद में कृषि प्रसार हेतु अंतः सस्यन की असीम संभावनाएं हैं। क्योंकि गांव में प्याज के साथ उर्द मूंग की इंटरक्रोपिंग सफल तरीके से की जा रही है। इस अवसर पर किसान श्री सरवन राजपूत, श्री कृपाल सिंह, कुंवर सिंह, जितेंद्र सिंह, बलराम सहित 2 दर्जन से ज्यादा किसान प्रशिक्षित किए गए रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्वालियर: क्राइम ब्रांच ने सोमवार देर रात सिटी सेंटर इलाके में स्पा सेंटर पर छापा मारकर जिस्म फरोशी के धंधे का किया भंडाफोड़

Tue May 10 , 2022
ग्वालियर शहर ने स्पा सेंटर की आड़ में जिस्म फरोशी के अड्डे चल रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने सोमवार देर रात सिटी सेंटर इलाके में स्पा सेंटर पर छापा मारकर जिस्म फरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया। स्पा सेंटर पर बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामान मिला है, क्राइम ब्रांच ने […]

You May Like

advertisement