Uncategorized

दान करने से दिल को सुकून मिलता है : पूनिया

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष 9416191877

पूनिया का संदेश पूरे समाज के लिए” प्रेरणादायक।

रोहतक : रोहतक में हुई सर्वजातीय पुनिया खाप की अहम बैठक में 15 नवंबर को हिसार में होने वाले सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सामाजिक एकता, युवा भागीदारी और समाज के उत्थान से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। जानकारी के अनुसार, आगामी सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पुनिया खाप ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सर्वसमावेशी बनाने का आह्वान किया है।
रामेहर पूनिया और रामकरण पूनिया ने अपने माता-पिता स्वर्गीय श्रेद्धया ज्ञानों देवी- स्वर्गीय श्रद्धेय महेंद्र सिंह पुनिया गांव मकरौली खुर्द रोहतक ने जींद बरवाला रोड पर खरक पुनिया गांव में बना रहे पूनिया भवन में एक कमरा दान किया जिसकी अनुमानित लागत 4 लाख 21 हजार है।
इसी पूनिया भवन में सालना जन्मोत्सव दादा बाढ़देव के जन्मोत्सव पर हरियाणा के यशश्वी मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच रहे हैं जो की एक कम्युनिटी सेंटर और लाइब्रेरी की आधारशिला भी रखेंगे इसकी तैयारी के लिए प्रदेश स्तरीय मीटिंग का आयोजन न्यू दीपावली गार्डन नियर मकरोली टोल प्लाजा पर किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रद्धेय शमशेर सिंह नंबरदार लाडवा सर्व जातीय पुनिया खाप के प्रदेश अध्यक्ष ने की जिसका मंच संचालन श्रद्धेय राम मेहर पूनिया चेयरमैन प्रदेश कोर कमेटी ने किया प्रदेश भर से आए हुए पुनिया खाप के सम्मानित बुजुर्गों व युवाओं ने अपने-अपने विचार रखें और 15 नवंबर को जन्मोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सभी को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी, प्रधान ने सर्व समिति से प्रस्ताव पास किया की कोर कमेटी का फैसला जो भी हैं वह सभी को मान्य होंगा इस मौके पर मुख्य रूप से नुनिया राम उप प्रधान, कर्ण सिंह पूनिया उप प्रधान, प्रवक्ता सुभाष भागल, कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह, मुख्य सलाहकार मास्टर राजेंद्र सिंह, महासचिव रवींद्र मगाली, करनाल जिले के जिला अध्यक्ष रामनिवास, सोनीपत जिले के अध्यक्ष ईश्वर, झज्जर से धर्मवीर और महेंद्र, भिवानी व दादरी से मास्टर हरेंद्र व चंद्र लंबरदार, जींद से कृष्ण सरपंच, पानीपत से विकास हिसार से पूरी टीम और सभी अपने- अपने जिले की कार्यकारिणी को लेकर बैठक में पहुंचे व विचार रखे और अन्य पुनिया खाप के सम्मानित साथियों ने अपने विचार रखें और बैठक में पहुंचे। सभी का फूल मालाओं और पगड़ी पहनकर और दादा बाढ देव का फोटो देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित करने वालों में अजीत सिंह, जसिया, राजपाल अजायब, ओमकार संचाना, सुशील अटायल सुमित सरपंच मकडो़ली प्रधान रोहतक सरपंच एसोसिएशन पंच अनिल, पंच धर्मवीर सूबेदार सिल्क राम, सूबेदार धर्मवीर, तेजेंद्र थानेदार संजय, मास्टर सुरेंद्र,मास्टर कश्मीर , चंद्र प्रधान, पवन,जबर सिंह, विकी, प्रकाश द्वारा सम्मानित किया गया।
समाज में फैली बुराइयों व बढ़ते नशे पर विशेष चर्चा की और रिलेशनशिप व सैम गोत्र विवाह, सभी धर्मों और सभी जातियों के आपसी भाईचारे बनाए रखना पर विशेष चर्चा हुई।
पुनिया खाप के प्रदेश अध्यक्ष शमशेर सिंह लाडवा लंबरदार जी वह सुमित सरपंच ने भोजन की व्यवस्था करने वाले राहुल, नरेंद्र, नितेश, नान्हा सभी भाइयों का तहे दिल से धन्यवाद/ स्वागत किया व इस कार्यक्रम में पहुंचे मीडिया कर्मियों का भी धन्यवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel