ज्योतिसर अनुभव केन्द्र में 2 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा पंचजन्य स्मारक : सुभाष सुधा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते है पंचजन्य स्मारक का उद्घाटन, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने पंचजन्य स्मारक के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 4 नवंबर : हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से गीता स्थली ज्योतिसर को विश्व का एक सुंदर पर्यटन स्थल बनाने के लिए प्रयास किए है और करीब 206 करोड़ रुपए की लागत से ज्योतिसर अनुभव केन्द्र तैयार किया है। इस ज्योतिसर अनुभव केंद्र के परिसर में अब भव्य पंचजन्य स्मारक बनाया जाएगा। इस स्मारक पर भव्य शंख स्थापित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 2 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। अहम पहलू यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को इस पंचजन्य स्मारक का उद्घाटन भी कर सकते है।
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा मंगलवार को ज्योतिसर अनुभव केंद्र में केडीबी व प्रशासन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने पंचजन्य स्मारक के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि इस पंचजन्य स्मारक का निर्माण ज्योतिसर अनुभव केंद्र के बाहर परिसर में किया जाएगा। इसका डिजाइन तैयार कर लिया गया है और इस डिजाइन के अनुसार इस पर एक भव्य शंख भी स्थापित किया जाएगा। इस स्मारक को भव्य और सुंदर बनाया जाएगा ताकि विश्व के कोने-कोने से आने वाले पर्यटक ज्योतिसर अनुभव केन्द्र में प्रवेश करने से पहले इस भव्य स्मारक के दर्शन कर सके।
उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज्योतिसर अनुभव केंद्र का अवलोकन भी कर सकते है। इस ज्योतिसर अनुभव केंद्र में पूरे जोर शोर के साथ तैयारियां चल रही है। इतना ही नहीं अभी हाल में ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ज्योतिसर अनुभव केंद्र का अवलोकन कर तैयारियों का जायजा लिया था। यह वह धरा है जहां पर हजारों साल पहले भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत के दौरान अर्जुन को कर्म करने का संदेश दिया और पूरी मानवता जाति के कल्याण के लिए गीता के उपदेश दिए। इस लिए इस तीर्थ व पर्यटन स्थल को केन्द्र व प्रदेश सरकार की तरफ से भव्य व सुंदर बनाया जा रहा है ताकि आने वाले समय में विश्व से आने वाले लोग इस तीर्थ स्थल के दर्शन कर सके। इस मौके पर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, एएसपी प्रतीक गहलोत, डीएमसी अमन कुमार, सीईओ जिला परिषद शम्भू राठी, एसडीएम अभिनव सिवाच,केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल, सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण शर्मा आदि उपस्थित थे।




