देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों और डेंगू की दस्तक के साथ दोहरी चुनौती,

देहरादून: देहरादून में डेंगू का इस सीजन का पहला मामला सामने आया है। एक निजी स्कूल के शिक्षक में डेंगू की पुष्टि हुई है। हालांकि, शिक्षक की हालत सामान्य बताई जा रही है।  स्कूल के हॉस्टल में ही शिक्षक इलाज चल रहा है। वसंत विहार क्षेत्र के इंदिरानगर स्थित डे-बोर्डिंग स्कूल के 51 वर्षीय शिक्षक की कई दिनों से तबीयत खराब थी। इसके बाद डेंगू की जांच करवाई।

जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी के अनुसार, जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई। इस सीजन में देहरादून का यह पहला मामला है। उत्तराखंड में अब तक दो मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने उस क्षेत्र का दौरा किया, जहां शिक्षक रहते हैं और पढ़ाते हैं। हालांकि, वहां लार्वा नहीं मिला।

देहरादून में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं गुरुवार को भी जिले में 178 मामले सामने आए। वहीं, श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में कोरोना से संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा सीजन का पहला डेंगू केस भी देहरादून में मिला है। अगर कोरोना और डेंगू के केस  लगातार बढ़े तो बड़ी समस्या खड़ी होगी। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है कि दून में पर्याप्त इंतजाम हैं।

वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एनएस बिष्ट, डॉ. नारायण जीत सिंह और डॉ. प्रवीण पंवार के मुताबिक, तेज बुखार, सिर में तेज दर्द, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों (बदन) और जोड़ों में दर्द, स्वाद का पता न चलना, भूख न लगना, छाती पर खसरे जैसे दाने, चक्कर आना, जी घबराना और उल्टी आना डेंगू के लक्षण हैं। लोग डॉक्टरी सलाह पर ही दवाएं लें।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंचायत सहायक के मानदेय के लिए सरकार करे व्यवस्था

Sat Jul 30 , 2022
मऊ :पंचायत सहायक के मानदेय के लिए सरकार करे व्यवस्था पूर्वांचल ब्यूरो अखिल भारतीय प्रधान संगठन के सदस्याें ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि सहायक कम डाटा इंट्री आपरेटर व शौचालय केयर टेकर के मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार स्वयं अलग से करे। ग्राम पंचायतों […]

You May Like

advertisement