हरियाणा: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशीष अनेजा रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा सम्मानित

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशीष अनेजा रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा सम्मानित।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र के डा. आशीष अनेजा ने कभी किसी भी रोगी को जवाब नही दिया और हर जरूरतमंद की हर संभव मदद की।
कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा डा. अनेजा को सम्मानित किया गया।
मधुरभाषी स्वभाव के है डा. अनेजा।

कुरुक्षेत्र, 26 अक्टूबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र के एडमिनिस्ट्रेटर, सीनियर मेडिकल अफसर व गैपियो सदस्य एवं आरएसडीआई मैम्बर, डॉ. आशीष अनेजा को चिकित्सा के क्षेत्र में अतुल्य योगदान हेतु समाज सेवा में निरंतर प्रयासों को देखते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी कुरुक्षेत्र के द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ. अनेजा के द्वारा कुरुक्षेत्र शहर व आसपास के गांव में समय-समय पर निःशुल्क अनेकों मेडिकल कैम्प का आयोजन, कई संस्थाओं को फ्री मेडिकल सेवाएं, रेड क्रॉस सोसायटी और पैनोरमा साइंस सेंटर में विभिन्न रोगों पर व्याख्यान, कैंसर दिवस, विश्व गठिया दिवस, वर्ल्ड हार्ट डे व बदलते हुए मौसम को देखते हुए समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया ।
इसके अतिरिक्त उनके द्वारा शिविरों के दौरान मरीजों को मुफ्त में दवाइयों का वितरण, इसके अलावा कोविड जैसे मुश्किल समय में भी मरीजों व निरन्तर जरूरतमंदों की सहायता की गई। इस अवसर पर डॉ. अनेजा ने रणदीप श्योकंद, सचिव, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, रमेश कुमार चौधरी, सहायक सचिव, जिला रेडक्रास सोसायटी, ओमप्रकाश, लिपिक, जिला रेडक्रॉस सोसायटी का भी हार्दिक धन्यवाद किया। इससे पहले भी डॉ. अनेजा को राष्ट्रीय सेवा सम्मान अवार्ड- 2021, हिंद आईकॉनिक अवार्ड- 2021, आइकॉनिक पर्सनालिटी ऑफ इंडिया अवार्ड- 2022 जैसे सम्मानित अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा: हरिओम मंदिर में अन्नकूट का प्रसाद वितरित

Thu Oct 27 , 2022
हरिओम मंदिर में अन्नकूट का प्रसाद वितरित। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र : शास्त्री नगर सुधा सभा द्वारा शास्त्री नगर स्थित हरिओम मंदिर में अन्नकूट प्रसाद का भंडारा लगाया गया। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शास्त्री नगर सुधार सभा के पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं […]

You May Like

advertisement