एम्स” के प्रख्यात मनोचिकित्सक डॉ. राजेश सागर “दिल्ली रत्न” की उपाधि से अलंकृत

“एम्स” के प्रख्यात मनोचिकित्सक डॉ. राजेश सागर “दिल्ली रत्न” की उपाधि से अलंकृत
सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 9416191877

नई दिल्ली : मैक्समुलर रोड़ स्थित इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर एनेक्सी में ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटलेक्टुअलस (ए.आई.सी.ओ.आई.) की 47वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस अत्यन्त धूमधाम से सम्पन्न हुई।जिसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली के प्रख्यात मनोचिकित्सक प्रो. (डॉ.) राजेश सागर को मनोचिकित्सा के क्षेत्र में विश्व स्तर पर उत्कृष्ट व प्रशंसनीय योगदान देने हेतु “दिल्ली रत्न” की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया।
डॉ. राजेश सागर को यह सम्मान छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल के.एम. सेठ, नैनीताल हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश टण्डन, हिमालय वेलनेस के डॉ. एस. फारुख, भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी देवदत्त शर्मा, सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश निधि शर्मा व कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती अनुश्री आदि के प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिन्ह, मैडल व अंगवस्त्र आदि भेंट करके दिया।
इस अवसर पर देश के विभिन्न अंचलों से आए तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। डॉ. राजेश सागर को “दिल्ली रत्न” की मानद उपाधि मिलने पर अनेक व्यक्तियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रभु से उनके उज्ज्वल, सुखद, समृद्ध व दीर्घ जीवन की मंगल कामना की है।



