होली मिलन समारोह में गूंजी श्री गंगा गौ बेटी पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान की गूंज — डॉ.रजनीश सक्सेना

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी/ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसाइटी /महिला कल्याण समिति के संयुक तत्वावधान में होली के पावन अवसर पर श्री गंगा, गौ,बेटी, पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान को समर्पित होली मिलन समारोह/ शिविर का आयोजन संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में एवं संरक्षक सी एल शर्मा, अनुपम कपूर,नीरज शर्मा, मोहम्मद नवी,वी पी खंडेलवाल के संरक्षण में बरेली, गुलाबराय इंटर कॉलेज निकट जी आर एम स्कूल में परंपरागत रूप से आयोजित होने वाले होली मिलाप मेला प्रागंण में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सक्सेना ने,श्री गंगा गौ बेटी पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान के प्रति जागरूक करते हुए संकल्प दिलाया । इस अवसर पर शुभारंभ मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम एवं भगवान गणपति जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। गणमान्य मुख्य अतिथियों में क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य,आर एस एस किशन जी,सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, महापौर डॉ उमेश गौतम, विधायक डी सी वर्मा,भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह शाक्य,भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना,गुलशन आनंद, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, श्रीमती सुप्रिया ऐरन,योगेश कुमार पटेल, डॉ विनोद पागरानी,डॉ विमल भारद्वाज, डॉ एन एम अग्रवाल, डॉ पवन सक्सेना,सी ए राजेन विद्यार्थी,सी ए विनीश अरोरा,मनोज हरित ऐड., सुरेंद्र रस्तोगी,पार्षद सतीश कातिब मम्मा,विकास अग्रवाल,आदि ने संगठन परिवार की मुहिम की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।सभी ने सर्व धर्म सदभाव की अपील करते हुए एक दूसरे को गले मिलकर होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उपस्थित जनों को पैंफलेट वितरण कर जागरूक किया गया। संयोजन डॉ.राम कुमार आर्या,कनिष्क शर्मा,जीतेश राज नक्श, अंकुर सक्सेना, डॉ.मनोज गुप्ता,सरदार त्रिलोचन सिंह,अखिलेश शर्मा,अभिषेक शर्मा,संजीव अवस्थी,प्रतिभा जौहरी,रेखा श्रीवास्तव, हरजीत कौर,लवलीन कपूर आदि का रहा । इस अवसर पर संगठन परिवार की ओर से शहर के दिग्गजों में जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, समाजसेवियों, रंगकर्मियों, बुद्धिजीवियों,आदि को जय श्री राम का पटका पहना कर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। संचालन प्रदेश संयोजक सचिन श्याम भारतीय ने किया। अन्त में आभार जिलाध्यक्ष अमर सिंह परमार ने व्यक्त किया।