प्रशासन द्वारा कार्यवाही को लेकर पीड़ित व्यक्ति द्वारा पीड़ित को जान से मारने की मिल रही है धमकी

प्रशासन द्वारा कार्यवाही को लेकर पीड़ित व्यक्ति द्वारा पीड़ित को जान से मारने की मिल रही है धमकी

आजमगढ़: कोतवाली थाना क्षेत्र सीता राम मोहल्ला राजेश कुमार पुत्र भनूराम निवासी अनुसूचित जाति से संबंध का है पीड़ित की एक दुकान ओम अग्रवाल पुत्र हीरालाल के मकान से मोहल्ला आसिफगंज थाना कोतवाली में महाराजा टेलर के नाम से सिलाई की दुकान वर्षों से चलाता आ रहा हूं दुकान के संबंध में ओम अग्रवाल द्वारा मुकदमा किया गया मुकदमा संख्या 01 सन 2015 ओम अग्रवाल बनाम राजेश व मु० त० नंबर 01 सन 2015 राजेश बनाम ओम प्रकाश अग्रवाल सिविल जज सिनियर डिविजन आजमगढ़ के न्यायालय में विचाराधीन है दुकान का किराया न्यायालय में जमा किया जाता रहा है ओम अग्रवाल द्वारा लगातार दुकान खाली करने की लगातार साज़िश व षडयन्त्र करते हुए आये दिन अज्ञात व्यक्तियों के साथ कई बार दुकान में आकर गाली-गलौज जाती सूचक शब्दों का दी जाती है व जान से मारने की धमकी दी जाती है जिसकी शिकायत थाना कोतवाली प्रशासनीक अधिकारी एवं न्यायालय को मेरे द्वारा अवगत कराया गया। इस संबंध में में दिनांक 4 अक्टूबर 2022 से लगातार अपनी समस्याओं को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों के यहाँ लगातार शिकायत कर रहा हूँ स्थानीय पुलिस स्थानीय चौकी बदरका थाना कोतवाली व पुलिस सहायता नंबर 112 पर संपर्क करते हुए शिकायत की गई शिकायतों का कोई असर नहीं। ओम अग्रवाल धनबल मनबढ व दबग राजनीतिक पहुंच वाले है प्रशासनिक एवं अराजक तत्वों द्वारा मेरा लगातार उत्पीड़न करवाया जा रहा है। दि6 अक्टूबर को ओम अग्रवाल द्वारा मेरी पीछेकी दिवाल तोडकर दरवाजा लगा लिऐ दुकान रखे कीमती सामान ग्राहकों के कपड़े एवं अन्य समान निकाल कर उठा ले गये मेरे पूरे दुकान में कुडा कचरा गंदा पानी डाला दिया गया है।मेरा अब तक लगभग साढे छ लाख रु का नूकसान हो गया है इसकी शिकायत सूचना मेरे द्वारा स्थानीय पुलिस चौकी एवं कोतवालीएव पुलिस सहायता किया गया शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर उन्होंने हस्ताक्षर कर कोतवाली पुलिस अधिकारियों को देने के लिए कहा और पुलिस अधिकारीयो से मोबाईल मे बात भी कि दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की इस प्रकरण को लेकर प्रार्थी एवं प्रार्थी के परिवारिक सदस्यों में डर भय बना है इस प्रकार से संबंधित सभी प्रार्थना पत्र न्यायालय के दस्तावेज प्रार्थी द्वारा अपने प्रार्थना पत्र में किया गया/ न्यायालय विविन सीनियर डिवीजन में दिनांक 29,11 2022 की तारीख नियत है दीवानी न्यायालय की

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लायंस क्लब फिरोजपुर बॉर्डर और की ओर से फ्रांसिस न्यूटन मिशन हॉस्पिटल के सहयोग से मुफ्त मेडिकल जांच कैंप लगाया गया

Sat Oct 8 , 2022
लायंस क्लब फिरोजपुर बॉर्डर और की ओर से फ्रांसिस न्यूटन मिशन हॉस्पिटल के सहयोग से मुफ्त मेडिकल जांच कैंप लगाया गया फिरोजपुर 08 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= लायंस क्लब फिरोजपुर बॉर्डर की ओर से फ्रांसिस न्यूटन मिशन हॉस्पिटल के सहयोग से मुफत मेडिकल जांच कैंप का आगाज किया […]

You May Like

Breaking News

advertisement