भारतीय जनता पार्टी द्वारा सूबे में पंजाब सरकार हर मुद्दे पर फेल होने के कारण डीसी दफ्तर फिरोजपुर के बाहर दिया गया धरना:अश्वनी ढींगरा

फिरोजपुर 5 मई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद रोजाना 12 से 16 घंटों के बिजली के कट लग रहे हैं और लगभग अभी तक 30 से ऊपर कत्ल हो चुके हैं गुंडागर्दी गैंगस्टर और नशा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है रेता की कालाबाजारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है

पंजाब सरकार हर मुद्दे पर फेल हो रही है जनता से किए हुए वादे पूरे नहीं कर पा रही है

इस लिए इस कुंभकर्णी नींद में सो रही पंजाब सरकार को जगाने के लिए प्रदेश भाजपा के आह्वान पर आज डीसी दफ्तर फिरोजपुर छावनी के बाहर ज़िला भाजपा द्वारा धरना दिया गया।इस धरने को ज़िला प्रधान सूरिंदर सिंह,ज़िला सचिव अमानदीप गिरधर
राना गुरमीत सिंह सोढ़ी पूर्व कैबिनेटमंत्री,सुखपाल सिंह नन्नु,अश्वनी धींगरा अश्वनी ग्रोवर दविंदर बजाज,डी पी चंदन ,अवतार सिंह मिना जीरा ,गरपरवेज शेल्ला ,मनजीत सिंह राय ,जुगराज सिंह आदि ने संबोदित्त करते हुए कहा की भगवंत मान सरकार हर फ़्रंट पर फेल हो चुकी है ।किसान खुदकशिया कर रहे है ।नशे में बड़ोतरी होने से नौजवान अपनी जान दे रहे है ।झूठी गरंटिया अब सामने आ रही है बिजली के लंबे कट लग रहे है ।हर वर्ग परेशान है ।क़ानून वावस्था का जनाजा निकल चुका है ।पंजाब का भाईचारा ख़त्म कर फिर हंसते खेलते पंजाब को काले दिनो की तरफ़ धेकेलने की साझिशे हो रही है ।पटियाला की घटना इसका जीता जागता सबूत है ।लोगों को मूर्ख बना कर बनी सरकार का सच लोगों के सामने कुछ दिनो में ही आ गया है।पंजाब सरकार दिल्ली से रेमोट से चल रही है ।भगवंत मान ने पुंजाबीयो का मान केजरीवाल के पास गिरवी रख दिया है उन्होंने कहा कि आने वाले निकाय और 2024 लोकसभा चुनावों में भाजपा की शानदार जीत होगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 50-50 हजार का नकद पुरस्कार घोषित

Thu May 5 , 2022
थाना जीयनपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 348/2013 धारा 147/302/120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट मे वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 50-50 हजार का नकद पुरस्कार घोषित Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement