Uncategorized
दुर्गा एनक्लेव विकास समिति ने शोक जताया

दुर्गा एनक्लेव विकास समिति ने शोक जताया,
सागर मलिक
केदार मंडल उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द पोखरियाल जी शकुंतला देवी जी काफ़ी लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थी, आज सुबह माता जी ने अंतिम सांस ली, दुर्गा एनक्लेव विकास समिति ने श्री वीरेंद्र पोखरियाल जी के आवास पर पहुंच कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और निधन पर शोक व्यक्त किया, जिसमें मुख्य रूप से कैप्टन श्री राजेंद्र सिंह रावत जी मेरे बड़े भाई श्री जगत सिंह भंडारी जी श्री सागर मलिक जी, कैप्टन श्री दिनेश चौहान जी सेवानिवृत इंस्पेक्टर श्री दिनेश सिंह रावत जी, कैप्टन श्री तिलक सिंह गुरुंग जी, श्री विनोद सिंह जी मीना रावत तोमर जी और शोभा ममगई जी और राम किशोर चौहान जी, जी और श्री देवेंद्र प्रसाद जोशी जी और श्री महिपाल सिंह भंडारी जी श्री दाता राम नौटियाल, कैप्टन विजय नद खंडूरी अन्य लोग शामिल हुए,