राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में पुलिस लाइन स्थित रविन्द्रालय में I-RAD व मोटर वाहन नियमावली के क्रियान्वयन हेतु किया गया आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 15.01.2024 से 14.02.2024 तक मनाये जाने के क्रम में आज दिनांक 20.01.2024 को पुलिस लाइन स्थित रविन्द्रालय में I-RAD व मोटर वाहन नियमावली 2022 के क्रियान्वयन हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात बरेली की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें श्री शिवराज पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद बरेली, श्री संदीप जयसवाल एआरटीओ जनपद बरेली, आरआई टेकनीशियन एवं श्री सीके मिश्रा सेवानिवृत डीएसपी कंसल्टेन्ट ICICI Lombard GIC Ltd एवं पीके सिंह इन्वेस्टीगेटर, पीडब्लूडी के अधिशासी अधिकारियों द्वारा सभी थानों के कम्यूटर ऑपरेटर व जनपद में तैनात विभिन्न 100 उपनिरीक्षकों को I-RAD पोर्टल पर डाटा फीड करने, गोल्डन आवर के दौरान घायलों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने, घटना स्थल का निरीक्षण करने, दुर्घटनाग्रस्त स्थानों की फोटोग्राफ लेने, अभियोग पंजीकृत किये जाने तथा निर्धारित दो माह में विवेचना निस्तारित किये जाने तथा मोटर वाहन नियमावली 2022 का अनुपालन करते हुये दुर्घटना में घायल व मृतकों को मुआवजा दिलाये जाने की सूचना विभिन्न प्रारूपों (LAP) में भरकर माननीय न्यायालय भेजे जाने हेतु सूचित किया गया। इसके अतिरिक्त ऐसे मामले जिनमें वाहन का पता ना लगाया जा सके उसमें पुलिस विवेचना के उपरान्त मृतक के वारिसों को मुआवजा दिलाये जाने हेतु अवगत कराया गया। निर्देशित किया गया कि जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में हल्का उपनिरीक्षक को तत्काल मौके पर जाकर घायल को अस्पताल में भेजने के उपरान्त हर हालत में डाटा इसी दिन IRAD पर अपलोड किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सड़क दुर्घटनाओं की समस्त एफआईआर IRAD के माध्यम से पंजीकृत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत महोदय द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को सड़क यात्रा करते हुये दोपहिया वाहनों पर हेलमेट लगाने व चार पहिया वाहनों पर सीट-बेल्ट लगाने हेतु बताकर यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया गया व साथ ही अन्य नागरिकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक/प्रोत्साहित करने हेतु बताया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत समस्त कोर्ट पैरोकार एवं कोर्ट मोहर्रिर के साथ लंबित मामलों का निस्तारण हेतु गोष्ठी का हुआ आयोजन

Sun Jan 21 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत दिनांक 18.01.2024 को आयोजित गोष्ठी में जनपद बरेली के समस्त कोर्ट पैरोकार एवं कोर्ट मोहर्रिर को दिए गए दिशा-निर्देश के क्रम में आज दिनांक 20.01.2024 को पुनः श्री मुकेश चंद्र मिश्र पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवम् श्री अवधेश पांडे संयुक्त निदेशक […]

You May Like

advertisement