बालघर में आयोजित किया गया पृथ्वी दिवस कार्यक्रम

बालघर में आयोजित किया गया पृथ्वी दिवस कार्यक्रम।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है : सुखबीर।

कुरुक्षेत्र, 21 अप्रैल : बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विश्व में पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों को बताया गया कि पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने के लिए इस धरती और पर्यावरण को बचाना बहुत जरूरी है।
इसी विचारधारा को बढावा देते हुए श्रीमद भगवत प्राथमिक विद्यालय बालघर में पौधारोपण कर एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पृथ्वी दिवस मनाया गया। सभी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया। साथ ही पृथ्वी को बचाने से संबंधित समस्याओं पर वाद विवाद किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य सुखबीर द्वारा बच्चों को 2023 की थीम इन्वेस्ट इन अवर प्लेनेट से अवगत करवाया गया कि कैसे हम अपनी पृथ्वी को बचाने के लिए प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पृथ्वी के पर्यावरण की अनुकूल परिस्थितियों के कारण ही जीवन जीना संभव हो सकता है। पॉलिथीन बैन के नियम का पालन करना चाहिए। ज्यादा मात्रा में पेड़ लगाने चाहिए। हम सभी को इस पृथ्वी को हरा भरा और बेहतर बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
पृथ्वी दिवस पर प्रतियोगिता में भाग लेते हुए बच्चे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एनईपी के अनुरूप बनाए गए इस फ्रेमवर्क में हर विद्यार्थी को स्किल डेवलपमेंट, इंटर्नशिप के माध्यम से मिलेंगे रोजगार के अवसर : प्रो. सोमनाथ

Sat Apr 22 , 2023
एनईपी के अनुरूप बनाए गए इस फ्रेमवर्क में हर विद्यार्थी को स्किल डेवलपमेंट, इंटर्नशिप के माध्यम से मिलेंगे रोजगार के अवसर : प्रो. सोमनाथ। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के तहत् स्नातक स्तर पर शिक्षा की रूपरेखा पर हुई विस्तृत चर्चा।कमेटी […]

You May Like

advertisement