उत्तरखंड: केदार नाथ यात्रा पर बदले मौसम का असर, तीर्थयात्रियों के पंजीकरण पर रोक,

सागर मलिक

ऋषिकेश: उत्तराखंड के पांच जिलों में आज रविवार को भी मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। जबकि, राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

इसी बीच केदारनाथ में मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए धाम के लिए यात्रा पंजीकरण रोक दिया गया है। चार धाम यात्रा पंजीकरण प्रभारी प्रेमानंद ने बताया कि पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय के आदेश पर रविवार सुबह  केदारनाथ जाने वाले यात्रियों का पंजीकरण रोका गया है। जबकि अन्य तीन धामों के लिए पंजीकरण जारी है। जब आदेश मिलेंगे तब ही केदारनाथ के लिए पंजीकरण शुरू किया जाएगा।

केदारनाथ और यमुनोत्री दोनों धामों में बर्फबारी होने से व्यवस्थाओं के काम बाधित हो रहे हैं। यह सिलसिला आगे भी जारी रहा तो तीर्थयात्रियों की मुश्किल बढ़ सकती है। केदारनाथ व यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए सीमित संख्या है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़: आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील मेंहनगर जनपद आजमगढ़ की मासिक बैठक संपन्न

Sun Apr 23 , 2023
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील मेंहनगर जनपद आजमगढ़ की मासिक बैठक संपन्नआइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन तहसील मेंहनगर जिला आजमगढ़ की मासिक बैठक आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री विवेकानंद पांडेय व तहसील अध्यक्ष श्री जय प्रकाश श्रीवास्तव की देखरेख में परमानपुर पत्रकार कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें पत्रकारों पर हो रहे […]

You May Like

advertisement