लाइवलीहुड कॉलेज में रोजगार मेला का आयोजन, बड़ी संख्याओं में युवाओं ने लिया भाग


उत्तर बस्तर कांकेर, 10 अक्टूबर 2025/ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर प्रशिक्षित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण, शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्व-रोजगार हेतु उपलब्ध ऋण सुविधा से अवगत कराने और इच्छुक युवाओं से आवेदन प्राप्त करने तथा युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लाईवलीहुड कॉलेज कांकेर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेला में निजी क्षेत्र के नियोजकों के द्वारा 634 रिक्तियों में भर्ती के लिए स्टॉल लगाया गया था, जिसमें 402 युवाओं ने आवेदन प्रस्तुत किया, इनमें से 134 युवाओं का प्रारंभिक चयन तत्काल कर लिया गया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों- जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित, श्रम विभाग एवं जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र कांकेर के अधिकारियों ने युवाआें को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुए लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया, साथ ही लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित विभिन्न कोर्स जैसे जल वितरण संचालक, रिटेल सेल्स, सोलर पैनल तकनीशियन, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, सुरक्षा गार्ड कोर्स मे प्रशिक्षण के लिए काउंसलिंग भी किया गया।
रोजगार मेला में मिला दो युवकों को अनुदान राशि का चेक
लाईवलीहुड कॉलेज गोविन्दपुर में आयोजित रोजगार मेला में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कांकेर द्वारा संचालित आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत दो हितग्राहियों को स्वीकृत ऋण राशि का चेक प्रदान किया गया। सरोना तहसील के ग्राम मुड़पार निवासी महेन्द्र नेताम को इलेक्ट्रीकल्स व्यवसाय के लिए स्वीकृत ऋण 01 लाख रूपए तथा कांकेर तहसील के ग्राम किरगोली निवासी महंत कुमार नेताम को सेन्ट्रींग व्यवसाय के लिए स्वीकृत ऋण 30 हजार रूपए का अनुदान राशि क्रमशः 10-10 हजार रूपए का चेक वितरित किया गया। इसके साथ ही रोजगार मेला में पहुंचे अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के युवक-युवतियों को स्वरोजगार स्थापना के लिए ऋण सहायता संबंधी आवेदन पत्रों का वितरण भी किया गया।