बहलोलपुर में रोजगारपरक शॉर्ट टर्म कोर्स भी शुरू किये जाएंगे : नवीन जिन्दल

सांसद नवीन जिन्दल ने महात्मा ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्किल सेंटर का किया औचक निरीक्षण।
बाबैन, प्रमोद कौशिक, संजीव कुमारी 26 जुलाई : सांसद नवीन जिन्दल ने महात्मा ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्किल सेंटर, बहलोलपुर का औचक निरीक्षण कर संस्थान की कार्यप्रणाली, दाखिला प्रक्रिया और बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया।
संस्थान के निरीक्षण के दौरान सांसद नवीन जिन्दल ने संस्थान को संचालित करने वाले अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी ली और विद्यार्थियों के हित में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी, ताकि कोई भी विद्यार्थी वित्तीय कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रह जाए।
सांसद नवीन जिन्दल ने मुख्य तकनीकी पाठ्यक्रमों के साथ-साथ शॉर्ट टर्म रोजगारपरक कोर्सों को भी शीघ्र प्रारंभ करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्किल सेंटर में रोजगारपरक शॉर्ट टर्म कोर्स भी शुरू किये जाएंगे। इस संस्थान को विश्व स्तरीय तकनीकी शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं। यहां के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण से सुसज्जित किया जाएगा जिससे वे वैश्विक स्तर पर रोजगार प्राप्त कर सकें।
इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा, कि मैंने अपने चुनावी संकल्प पत्र में वादा किया था कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किए जाएंगे। बहलोलपुर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्किल सेंटर उसी दिशा में एक ठोस और ऐतिहासिक पहल है।
सांसद नवीन जिन्दल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संस्थान में आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लासरूम, प्लेसमेंट सेल, डिजिटल लाइब्रेरी और अन्य आवश्यक सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएं। इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फूले इंटरनेशनल स्किल सेंटर में जयभगवान शर्मा, नरेंद्र सैनी मंडल अध्यक्ष गुढ़ा, बहलोलपुर की सरपंच नेहा सैनी, अमित सैनी, रोहित सिंगला और गांव बहलोलपुर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।