टीबी को हराने के लिए सभी के साझे प्रयास जरूरी : श्याम सुंदर

रेडक्रास ने श्रमिकों को किया टीबी के प्रति जागरूक।
हरियाणा रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन और राज्य महासचिव के निर्देशानुसार टीबी बचाव के प्रति आमजन को दी जा रही है जानकारी : अंजलि
कुरुक्षेत्र (प्रमोद कौशिक,अमित) 17 दिसंबर : जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से टीबी के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। बह्मसरोवर, सन्निहित सरोवर सहित लेबर चौक पर श्रमिकों को टीबी से बचाव की जानकारी दी गई। ब्रह्मसरोवर पर आए पर्यटकों, साधुओं और आसपास की झुग्गी- झोपडिय़ों में भी टीबी बचाव के प्रति जागरूक किया गया। हरियाणा रेडक्रास सोसायटी के वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी और राज्य महासचिव डॉ. सुनील कुमार ने निर्देशन टीबी कोऑर्डिनेटर अंजलि की अगुवाई में लोगों को क्षय रोग के प्रति बचाव और नियमित रूप से दवाई व चेकअप की जानकारी दी गई। इसके साथ ही टीबी हारेगा-देश जीतेगा संदेश को भी आमजन तक पहुंचाया।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के मार्गदर्शन में जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए स्लम बस्तियों, गांवों और श्रमिकों को बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सरकार द्वारा टीबी उन्मूलन अभियान के तहत टीबी को हराने के लिए सभी के साझे प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं से निक्षय मित्र बनकर टीबी के गरीब मरीजों को गोद लेने की अपील की।
रेडक्रॉस टीबी कोऑर्डिनेटर अंजलि ने बताया कि रेडक्रॉस की ओर से ड्राप आउट क्षय रोगियों का इलाज शुरू करने के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों को पौष्टिक आहार किट भी वितरित की जा रही हैं। इसके साथ ही, रेडक्रॉस वालंटियर की ओर से गांवों में भी आमजन को जागरूक किया जा रहा है और बचाव सामग्री भी वितरित की जा रही हैं। सरकार की ओर से टीबी जागरूकता को लेकर जो कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं, उनमें भी रेडक्रॉस सोसायटी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। इस अवसर पर वालंटियर जोगेंद्र व राहुल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।



