बिहार: आईपीएस दया शंकर के ठिकाने पर एसवीयू की रेड ,आय से अधिक 71 लाख 42 हजार के सबूत

आईपीएस दया शंकर के ठिकाने पर एसवीयू की रेड ,आय से अधिक 71 लाख 42 हजार के सबूत

>>पूर्णिया के एसपी है दया शंकर ,कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद एसवीयू की कार्रवाई

>> भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत किया गया है एफआईआर

बिहार सरकार की स्वतंत्र एजेंसी एसवीयू ने पूर्णिया के एसपी दया शंकर के कई ठिकाने पर एक साथ रेड किया हैं । आईपीएस दया शंकर के यहां आय से अधिक 71 लाख 42 हजार रूपये के सबूत मिले है। एसवीयू ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद कार्रवाई किया हैं।
दया शंकर , 2016 बैच के आईपीएस अफसर हैं । बिहार के कई जिले में एसपी रहे हैं । इनका पदस्थापन विवादित रहा है और लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रही हैं।एसवीयू में मिल रही शिकायतें के बाद एडीजी नैय्यर हसनैन खां ने एक जांच टीम गठित किया था। जांच में यह पुष्टि हुई की आईपीएस दया शंकर ने कई चल -अचल सम्पत्ति बनाया है जो इनके आय श्रोत से अधिक हैं।
प्रथम दृष्टा में यह मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा और आय से अधिक पाया गया है। प्राथमिक जांच में 71 लाख 42 हजार के सबूत एसवीयू के हाथ लगा हैं । कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद एसवीयू की टीम ने मंगलवार के सुबह से ही पूर्णिया एसपी दया शंकर के पटना स्थित घर आदी जगहों पर रेड किया हैं । जो देर तक चलने की सम्भावना है, इनसे जुड़े लोग और भ्रष्टाचार में साथ देने वाले से ही एसवीयू की टीम पूछताछ कर सकती है। देखा जाएं तो लंबे समय के बाद बिहार के किसी आईपीएस के ठिकाने पर रेड हो रही है। एसवीयू के कार्रवाई के बाद भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों में हलचल हो गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में दिख रहा लोगों का उत्साह प्रथम चरण के अंतिम दिन महिलाओं के होंगे मुकाबले

Tue Oct 11 , 2022
जांजगीर-चाम्पा 10 अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच और छत्तीसगढ़िया संस्कृति, परंपरा, धरोहर, विरासत को सहेजने के साथ ही आने वाली पीढ़ी को अपने परंपरागत विरासत से जोड़ने के लिए प्रदेश में पहली बार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल की पहल और शुरूआत की गयी है । छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का […]

You May Like

Breaking News

advertisement