आज़मगढ़: शारदा फिलिंग स्टेशन पर विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के तहत लगाई गई प्रदर्शनी

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

शारदा फिलिंग स्टेशन पर विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के तहत लगाई गई प्रदर्शनी।

आजमगढ़। पूरे देश में आजादी के अमृत शारदा फिलिंग स्टेशन पर विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के तहत प्रदर्शनी लगाई गईमहोत्सव के तहत कई तरह के कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आजमगढ़ शहर के ब्रहम्स्थान स्थित गोरखपुर बाईपास रोड पर श्री शारदा फिलिंग स्टेशन पर विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के तहत प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे पल्हना ब्लाक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू व इंडियन आयल के सेल्स आफिसर गौरव श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह सोनू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 14 अगस्त को हुए देश के विभाजन के विभिषका को दर्शते इस प्रदर्शनी मंे कई छाया चित्र लगाया गया है, जिसका आज के युवा पीढ़ी को अवलोकन कर ज्ञान अर्जित करना चाहिए, तो वहीं इंडियन आयल के सेल्स आफिसर गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रदर्शनी 10 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक लगा रहेगा, उन्होने जिले की जनता से अपील किया कि वो प्रदर्शनी में जरूर आये ताकि वह जान सके कि देश के बटवांरे के समय किस तरह की यातनाओ से लोगो को गुजरना पड़ा था। इस मौके पर दीपक सिंह, हिमांशु पाण्डेय, देवदास सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में आये सभी आगन्तुको का श्री शारदा फिलिंग स्टेशन के मालिक राधेश्याम सिंह ने आभार व्यक्त किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक की साफ सफाई करके शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Thu Aug 11 , 2022
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक की साफ सफाई करके शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर तिरंगा यात्रा निकालने कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को अतरौलिया ब्लॉक परिसर में स्थित स्वतंत्रता संग्राम […]

You May Like

advertisement