उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की पर्यावरण विज्ञान की प्रयोगातमक कार्यशाला शुरू,

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की पर्यावरण विज्ञान की प्रयोगात्मक कार्यशाला शुरू। संवाददाता राजकुमार केसरवानी हल्द्वानी

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की एम.एस.सी.पर्यावरण विज्ञान विषय की प्रयोगात्मक कार्यशाला यहाँ एम.बी.पी.जी. महाविद्यालय में प्रारंभ हो गई हैं। कार्यशाला का उदघाटन प्राचार्य डाॅ. एन. एस. बनकोटी द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि पर्यावरण का व्यवहारिक ज्ञान होना पर्यावरण संरक्षण के लिए अति आवश्यक है।
इस दौरान क्षेत्रीय निदेशक डॉ.संजय खत्री द्वारा भी सभी का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थी इस कार्यशाला का पूर्ण लाभ लें,


अध्ययन केन्द्र की समन्वयक डाॅ. उषा पन्त द्वारा सभी का स्वागत किया गया‌। इस दौरान डॉ. संजय कुमार सहायक प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान विभाग कार्यशाला की विस्तृत रुपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम समन्वयक पर्यावरण विज्ञान उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय डॉ. एच. सी. जोशी एवं डॉ. बीना तिवारी फुलारा सहायक प्राध्यापक पर्यावरण विज्ञान विभाग उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने बताया कि यह कार्यशाला 21 अप्रैल तक जारी रहेगी तथा इस दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न प्रायोगिक कार्य कराये जाएंगे। कार्यशाला के दौरान महाविद्यालय के प्रो. सी.एस.नेगी द्वारा जलवायु परिवर्तन, जैवविविधता तथा विभिन्न उच्च स्थलीय औषधीय पौधों के विषय में व्याख्यान दिया गया।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से सहायक प्राध्यापक डॉ. कृष्ण कुमार टम्टा द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान डॉ.चन्द्रकांता, डॉ. बी.एस. जीना, डॉ. दिशा मेहता, डॉ. निर्मला परगाई, डॉ. हेमलता डॉ. आर. एस. राणा आदि भी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: तीन दिवसीय फूड सेफ्टी ट्रेनिग,

Mon Apr 17 , 2023
तीन दिवसीय फुड सेफ्टी ट्रेनिग (एफ.एस.एस.आई.) कार्यशाला का शुभारम्भ लालकुआं.रिपोर्ट:- ज़फर अंसारी दुग्ध एंव दुग्ध उत्पाद के मानको की जानकारी उपलब्ध कराये जाने को लेकर उत्तराखण्ड सहकारी डेरी प्रषिक्षण संस्थान लालकुआं में प्रदेश के विभिन्न दुग्ध संघो के प्रोडक्शन एंव लैब कार्मिको का तीन दिवसीय फुड सेफ्टी ट्रेनिग एण्ड सर्टिफिकेशन […]

You May Like

advertisement