Uncategorized

कामधेनु संस्थान व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में नेत्र जांच व सम्मान समारोह आयोजित

कामधेनु संस्थान व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में नेत्र जांच व सम्मान समारोह आयोजित

न्यायाधीश अरुण सिंघल ने कामधेनु गोधाम में किया निःशुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर का उद्घाटन।

तावडू, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 05 अक्टूबर : कामधेनु गोधाम में आज निःशुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर तथा मासिक हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोधाम में आशीर्वचन महंत श्री मुनिराज जी महाराज, ब्रजधाम सिद्ध पीठ, एवं महामन्त्री,गौरक्षा कल्याण परिषद् और बतौर मुख्य अतिथि न्यायाधीश अरुण सिंघल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत) एवं न्यायिक सदस्य, जीएसटी अपीलीय ट्रिब्यूनल व गरिमामयी उपस्थिति हरियाणा के पूर्व डी.जी.पी सेवानिवृत्त आई.पी.एस यशपाल सिंघल, ब्रह्म दत्त, अतिरिक्त सचिव (से.नि.), वर्तमान निजी सचिव केन्द्रीय मन्त्री, राव इन्द्रजीत सिंह तथा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत) न्यायाधीश राजेश गर्ग जी, बतौर विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र शर्मा तथा हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभव उपस्थित रहे ।
हवन से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। हवन का संचालन आदर्श गर्ग ने किया। हवन प्रथा के अनुसार अक्टूबर मास में जिन लोगों के जन्मदिवस,शादी की वर्षगांठ एवं पुण्यतिथि थी, उनके नाम से अग्नि देव को आहुति अर्पित की गई तथा समस्त मानव जाति के हित में सुख-शांति के लिए प्रार्थना की गई।
स्वागत कार्यक्रम में महंत श्री मुनिराज जी महाराज का स्वागत अध्यक्षा शशि गुप्ता तथा दीपक जैन ने, अरुण सिंघल का स्वागत ऊषा गर्ग तथा पुरेन्द्र गोयल ने, ब्रह्म दत्त का पायल गुप्ता तथा सुनील जांगड़ा ने, यशपाल सिंघल का आदर्श गर्ग तथा ओमप्रकाश चौहान ने, राजेश गर्ग का डॉ. बिनीत सिंह तथा कैप्टन रमेश चन्द्र ने, प्रोफेसर एमपी सिंह का रुचिर गुप्ता तथा तेजपाल बिस्सर ने, गिरीश चन्द्र शर्मा का आशा विष्णु भगवान तथा गौरीश ने तुलसी का पौधा, कामधेनु स्मृति चिन्ह एवं पटका भेंट करके किया।
मुख्य अतिथि न्यायाधीश अरुण सिंघल ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया।
डॉ. एस पी गुप्ता ने सभी गणमान्य अतिथियों का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि गोमाता के सान्निध्य में रहने से गोमाता की चतुर्विध कृपा हमारे ऊपर बरसती है। उन्होंने बताया कि यहाँ गोशाला,कल्पवृक्ष, नैचुरोपैथी,आयुर्वेदिक, योग, पंचकर्म, गो-थेरैपी, पञ्चगव्य आधारित उत्पादों का निर्माण इत्यादि बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध हैं उनका सभी को लाभ उठाना चाहिए।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश गर्ग ने डॉ. एस.पी.गुप्ता के कार्यों की प्रशंसा करते हुए स्वच्छता और स्वास्थ्य पर गौ माता के महत्व पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण सिंघल ने अपने वक्तव्य में बताया कि वर्ष 2016 में उनकी नियुक्ति नूँह में हुई थी तब उन्हें आरोग्य संस्थान की जानकारी हुई । तब से वे नियमित गोसेवा हेतु यहाँ आते रहते हैं। उन्होंने एक ही शहर से होने के नाते अध्यक्षा शशि गुप्ता को बड़ी बहन कहकर संबोधित किया तथा उनकी गोसेवा तथा समाजसेवा के प्रति इस लगन को सराहा। उन्होंने वर्तमान में हो रहे अपराधों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
भेदी नजर के प्रधान संपादक गिरीशचंद्र शर्मा ने कहा कि सभी को एक गाय अपने घर में पालना चाहिए।
इस अवसर पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गाय को हिंदू संस्कृति में मां के समान दर्जा दिया गया है। गाय के दूध में आवश्यक पौष्टिक तत्व होते हैं गाय के घी के सेवन से नेत्र ज्योति और बुद्धि बढ़ जाती है तथा हड्डियां मजबूत हो जाती हैं गाय के गोबर से घरों की लिपाई की जाती है और गाय के गोबर से जैविक खाद बनाई जाती है जो कीटनाशक का भी काम करती है गोबर बायोगैस बनाने के काम आता है और पर्यावरण को अनुकूल रखता है क्योंकि इसमें एंटी रडियोएक्टिव गुण पाए जाते हैं गाय के दूध से डेयरी उत्पाद बनाए जाते हैं। गाय कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था का हिस्सा है और रोजगार दिलाने में सहायक है।
इस अवसर पर तारा नेत्रालय के मैनेजर रामेश्वर जाट की टीम के द्वारा नेत्र जांच एवं उपचार शिविर लगाया गया तथा निःशुल्क दवाई और चश्मे वितरित किए गए और राजस्थानी पगड़ी पहनाकर व गले में पटका डालकर सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रहित में सराहनीय और सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वालों को कामधेनु आरोग्य संस्थान और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन डॉ. एमपी सिंह, पूर्व न्यायाधीश अरुण सिंघल,पूर्व न्यायाधीश राजेश गर्ग, पूर्व आई.पी.एस यशपाल सिंघल, ब्रह्म दत्त, हरपाल डागर डी.ई.ओ, उपायुक्त कार्यालय नूँह को हरियाणा गौरव प्रदान किया गया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार जांगड़ा, सलाहकार बिजेन्द्र सिंह फौजदार, सचिव गौरीश तथा सक्रिय सदस्य आदर्श गर्ग द्वारा लायंस क्लब तावड़ू के अध्यक्ष आनन्द अग्रवाल, दिल्ली के वरिष्ठ समाजसेवी महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, फरीदाबाद के फीवा महासचिव सरदार गुरमात सिंह देओल,ए एंड बी प्रापर्टीज़ फरीदाबाद के निदेशक अंकित मलिक तथा फरीदाबाद के फीवा अध्यक्ष आकाश गुप्ता को सेवा सुरक्षा सम्मान प्रदान किया गया।
कामधेनु आरोग्य संस्थान के संस्थापक डॉ. एसपी गुप्ता आईएएस के द्वारा गुलदस्ता देखकर सभी का सम्मान किया गया तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार के द्वारा धन्यवाद किया गया।
अध्यक्षा शशि गुप्ता ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में सभी अतिथियों और गोप्रेमियों के पधारने के लिए धन्यवाद दिया।
तत्पश्चात् तारा नेत्रालय के प्रबन्धक रामेश्वर जाट एवं डॉ. कमल, डॉ. मनीष,डॉ. सतबीर, डॉ. हिमानी तथा डॉ.ज्योति का सम्मान किया गया ।
आखिर में प्रियंक गुप्ता ने सभी को गोमाता को सवामणी, निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ और महाप्रसाद के लिए निमंत्रित किया।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान एवं कामधेनु गोधाम का अवलोकन किया तथा गौवंश को सवामणि एवं चारा अर्पित करने के उपरान्त प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर सुरेंद्र गोयल,पत्रकार पूनम कटारिया,नीलम,अनिल मोहनिया,ओमप्रकाश चौहान,आदर्श गर्ग, धर्मवीर गर्ग,राजबीर शर्मा सरपंच, तेजपाल तंवर सहित क्षेत्रीय गांवों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel